नारी की फरियाद
मैं पाना चाहती हूँ अपना इक घर
पाना चाहती हूं प्रेम का निर्झर
जहाँ समझी जाऊँ मैं इन्सान
जहाँ मेरी भी हो कोई पहचान
मगर मुझे मिलता है सिर्फ मकान
मिलती है् रिश्तों की दुकान
बाबुल के घर से पती कि चौखट तक
शंका मे पलती मेरी जान
कभी बाबुल् पर भार कहाऊँ
कभी पती की फटकार मैं खाऊँ
कोई जन्म से पहले मारे
को दहेज के लिये मारे
कभी तन्दूर में फेंकी जाऊँ
बलात्कार क दंश मैं खाऊँ
मेरी सहनशीलता का
अब और ना लो इम्तिहान
नही चाहिये दया किसी की
चाहिये अपना स्वाभिमान
बह ना जाऊँ अश्रूधारा मे
दे दो मुझ को भी मुस्कान
अब दे दो मेरा घर मुझ्को
नही चाहिये सिर्फ मकान्
जहाँ मेरी भी हो कोई पहचान
मगर मुझे मिलता है सिर्फ मकान
मिलती है् रिश्तों की दुकान
बाबुल के घर से पती कि चौखट तक
शंका मे पलती मेरी जान
कभी बाबुल् पर भार कहाऊँ
कभी पती की फटकार मैं खाऊँ
कोई जन्म से पहले मारे
को दहेज के लिये मारे
कभी तन्दूर में फेंकी जाऊँ
बलात्कार क दंश मैं खाऊँ
मेरी सहनशीलता का
अब और ना लो इम्तिहान
नही चाहिये दया किसी की
चाहिये अपना स्वाभिमान
बह ना जाऊँ अश्रूधारा मे
दे दो मुझ को भी मुस्कान
अब दे दो मेरा घर मुझ्को
नही चाहिये सिर्फ मकान्
7 comments:
चाहिये अपना स्वाभिमान
बह ना जाऊँ अश्रूधारा मे
दे दो मुझ को भी मुस्कान
अब दे दो मेरा घर मुझ्को
नही चाहिये सिर्फ मकान्
बहुत सही लिखा आपने ..सुंदर भाव
bahut achcha likha hai, par ek guzarish hai ki aaj kal ki ladkiyon ko empowerment ka sahi matlab bhi sikhaya jaye. ladkiyan purushon se kandha kilakar chalne ke naam par sharab, ciggret peekar apne ko un jaise banane ki koshish kar rahi. ye sahi nahi hai.. please unhe ye samjhaiye...
padhiye.- indianvishal.blogspot.com
बहुत सुंदर.....अच्छा लगा पढ़ कर...
अद्भूत ...
.....
कमाल कर दिया आपने
सही कहा आपने मकान को घर बनने की जरुरत है. संवेदनशील कविता.
(Pls remove unnecesary word verification)
नये साल की नयी बधाई.........
आपकी कविता बहुत पसंद आई..........
नारी-वेदना की मार्मिक प्रस्तुति। आज की व्यवस्था में तो मकान भी कितनी नारियों को मिल पाता है? घर तो और भी दूर की बात है।ये word-verification क्या आवश्यक है?
Post a Comment