मेरे घर आयी एक नन्ही परी
आप सब को ये जान कर खुशी होगी कि मेरी बेटी के बेटी हुयी है। 4 अप्रेल को सिजेरियन करवाना पडा जब कि अभी ड्यू डेट 30 अप्रेल थी । खैर दोनो माँ बेटी स्कुशल हैं।मगर अभी अस्पताल मे हैं ।मेरी व्यस्तता और बढ गयी है। बस आप सब को खुशखबरी सुनाने ही आयी थी। हाँ अगर कोई अच्छा सा नाम सुझा सकें तो जरूर सुझायें और बच्ची को आशीर्वाद दें। कुछ दिन और किसी भी ब्लाग पर नही आ पाऊँगी , क्षमा चाहती हूँ।