06 April, 2010

खुशखबरी

मेरे घर आयी एक नन्ही परी
आप सब को ये जान कर खुशी होगी कि मेरी बेटी के बेटी हुयी है। 4 अप्रेल को सिजेरियन करवाना पडा जब कि अभी ड्यू डेट 30 अप्रेल थी । खैर दोनो माँ बेटी स्कुशल हैं।मगर अभी अस्पताल मे हैं ।मेरी व्यस्तता और बढ गयी है। बस आप सब को खुशखबरी सुनाने ही आयी थी। हाँ अगर कोई अच्छा सा नाम सुझा सकें तो जरूर सुझायें और बच्ची को आशीर्वाद दें। कुछ दिन और किसी भी ब्लाग पर नही आ पाऊँगी , क्षमा चाहती हूँ।

पोस्ट ई मेल से प्रप्त करें}

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner