गज़ल
वक्त से थोडा प्यार कर लेना
आदतों में सुधार कर लेना
बात हो सिर्फ प्यार की जानम
आज शिकवे उधार कर लेना
जो जहां ने दिए हैं खंजर वो
सुन तू सब्रो करार कर लेना
मत खुशी में बुलाना चाहे तू
गम में मुझ को शुमार कर लेना
रोज तकरार से तो अच्छा है
फैसला आरपार कर लेना
देश के वास्ते अगर हो सके
तो दिलो जां निसार कर लेना
आदतों में सुधार कर लेना
बात हो सिर्फ प्यार की जानम
आज शिकवे उधार कर लेना
जो जहां ने दिए हैं खंजर वो
सुन तू सब्रो करार कर लेना
मत खुशी में बुलाना चाहे तू
गम में मुझ को शुमार कर लेना
रोज तकरार से तो अच्छा है
फैसला आरपार कर लेना
देश के वास्ते अगर हो सके
तो दिलो जां निसार कर लेना