शोक समाचार
दुखी हृदय से सूचित कर रही हूँ कि मेरे छोटे दामाद ललित सूरी के छोटे भाई अनूप सूरी का देहान्त हो गया है। वो टी सी एस कम्पनी मे इन्जनीयर थे और फरवरी 2010 से कम्पनी की तरफ से अमेरिका मे थे। वहाँ उनकी एक कार दुर्घटना मे मौत हो गयी उनके साथ भारत से अभी चार दिन पहले कम्पनी से एक दोस्त गया था, उसकी भी उसी के साथ मौत हो गयी। गाडी चलाने वाला लडका बच गया। हंसते खेलते परिवार की खुशियाँ भगवान ने छीन ली। दिसम्बर मे वापिस आने पर उसकी शादी करनी थी।ाभी दोनो की लाश भारत नही आयी, शायद शुक्रवार शाम तक पहुँच जायेगी।
कुछ दिन से पता नही क्यों मन बहुत उदास था, बिना किसी कारण के ।मुझे लग रहा था कि फिर से कुछ होने वाला है। मेरे साथ ऐसा ही होता है। हमारा तो पहले ही पोर पोर दुख से भरा हुया है, ऐसी मौतों की वजह से। मुझे बस सकून इस बात का था कि मेरी बेटियाँ अपने घरों मे बहुत खुश हैं। बस यही रहता मन मे कि ये घर यूँ ही हंसते खेलते रहें। मगर भगवान के आगे किस की चलती है। मेरी बेटी को वो अपनी माँ से भी अधिक सम्मान देता था। मेरे साथ हर दो तीन दिन बाद चैट पर बात होती तो यही कहता कि मैं तो आपका बेटा हूँ,ललित आपका दामाद है। शायद अच्छे लोगों की भगवान को हम से अधिक जरूरत है। उसके माँ बाप को अभी नही बताया हुया इस लिये हम भी अभी वहाँ नही गये। मन कहीं टिक नही रहा तो आप सब से दुख बाँटने आ गयी। मेरे बच्चों को आशीर्वाद दें कि इस दुख की घडी मे भगवान उनको हौसला दे। बस यही विनती है । आज रात की गाडी से दिल्ली जा रहे हैं। कुछ दिन फिर नेट से दूर रहूँगी।
कुछ दिन से पता नही क्यों मन बहुत उदास था, बिना किसी कारण के ।मुझे लग रहा था कि फिर से कुछ होने वाला है। मेरे साथ ऐसा ही होता है। हमारा तो पहले ही पोर पोर दुख से भरा हुया है, ऐसी मौतों की वजह से। मुझे बस सकून इस बात का था कि मेरी बेटियाँ अपने घरों मे बहुत खुश हैं। बस यही रहता मन मे कि ये घर यूँ ही हंसते खेलते रहें। मगर भगवान के आगे किस की चलती है। मेरी बेटी को वो अपनी माँ से भी अधिक सम्मान देता था। मेरे साथ हर दो तीन दिन बाद चैट पर बात होती तो यही कहता कि मैं तो आपका बेटा हूँ,ललित आपका दामाद है। शायद अच्छे लोगों की भगवान को हम से अधिक जरूरत है। उसके माँ बाप को अभी नही बताया हुया इस लिये हम भी अभी वहाँ नही गये। मन कहीं टिक नही रहा तो आप सब से दुख बाँटने आ गयी। मेरे बच्चों को आशीर्वाद दें कि इस दुख की घडी मे भगवान उनको हौसला दे। बस यही विनती है । आज रात की गाडी से दिल्ली जा रहे हैं। कुछ दिन फिर नेट से दूर रहूँगी।
77 comments:
He eeshwar! Kya kahun? Badehee dukhi man se likh rahi hun,ki,bhagwaan sab ko shakti,manobal de..
ईश्वर अनूप की आत्मा को शांति प्रदान करे और घर के सब सदस्यों को ये दुख बर्दाश्त करने की शक्ति...
दिल्ली में कोई काम हो तो बताइएगा....
जय हिंद...
ईश्वर अनूप जी की आत्मा को शांति प्रदान करे और घर के सब सदस्यों को ये दुख बर्दाश्त करने की शक्ति...
Sad,भगवान् दिवंगत के परिवार को इस दुःख को सहने की हिम्मत दे !
बहुत दुखद समाचार ....ईश्वर से प्रार्थना है कि अनूप कि आत्मा को शांति और परिवार को हौसला प्रदान करे..
बेहद दुखद समाचार्………………भगवान शोकाकुल परिवार को इस दुख की घडी को सहने की हिम्मत दे।
जीवन एक संयोग है बस, सुख दुःख का मेला है.
भगवान अनूप जी की आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को दुःख बर्दाश्त करने की शक्ति दे.
behad dukhad samachar aunty ji...eeshwar unki aatma ko shanti de!
परमात्मा दिवंगतों की आत्माओं को शांति दें और उनके परिवारों, रिश्तेदारों और मित्रों को दुख की इस घडी में संबल प्रदान करे।
प्रभु को प्रणाम
अनूप जी की आत्मा को शांति प्रदान हो और पूरे परिवार को इस विपत्ति को झेलना का सहास. श्रद्धांजलि.
बहुत दुखद समाचार. ईश्वर से प्रार्थना है कि अनूप कि आत्मा को शांति और परिवार को हौसला प्रदान करे.
बेहद दुखद समाचार्……........
अफसोस जनक !
भगवान अनुप के प्रियजनोँ को हौसला प्रदान करेँ.
ईश्वर अनूप जी की आत्मा को शांति और परिजनों को दुःख बर्दाश्त करने की शक्ति दे.....
इतने परिवारों पर एक साथ दुःख का पहाड़ टूट पड़ा.. क्यों भले लोगों के साथ ही ऐसा होता है.. कुछ समझ नहीं आता जीवन क्या रहस्य है.. जिस दुनिया में हैं वो सच है या जहाँ जा रहे हैं वो..
वो सदात्मा जहाँ भी हो उसकी शांति के लिए प्रार्थना.. आप लोग भी हौसला रखिये.
बहुत ही दुखद सूचना...भगवान इस असहनीय दर्द को सहने की क्षमता दे...भीषण अन्याय है ये भगवान का.
दुखदायी !
दुखद ,मृतक परिवारों को इस सदमे को सहन करने की ईश्वर क्षमता दें! अप भी धैर्य रखें -
जीवन मरण विधि हाथ !
बहुत दुखद समाचार है .इश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.
bahut dukhad hai ye ghadi..ishwar unhe sanmbal de!
बहुत दुखद समाचार ....
मन व्यथित हो गया
-
-
ईश्वर से प्रार्थना है कि अनूप कि आत्मा को शांति प्रदान करे एवं और परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति दे ..
दुखद समाचार..इस शोक की घडी में ईश्वर आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को दुःख बर्दाश्त करने की शक्ति दे.
ishwar sabkuch sahne kee shakti den......
please accept my heart felt condolences
दुआ है रब से जाने वालों की आत्मा को शांति और चाहने वालो को दुःख सहने की शक्ति और सब्र दे
हम भी आपके दुःख में सरीक है आपने अपने दुःख को हमारे साथ बांटा ये ही अपनों के होने की फर्द है ..
ईश्वर अनूप की आत्मा को शांति प्रदान करे और घर के सब सदस्यों को ये दुख बर्दाश्त करने की शक्ति...
जानकर बहुत दुख हुआ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
बहुत दुखद समाचार.
ईश्वर अनूप एवं उसके मित्र की आत्मा को शांति प्रदान करे एवं उनके परिवारों को इस असीम दुख को वहन करने की क्षमता प्रदान करें. यही प्रार्थना है.
ॐ शांति.
ओह...दुखद !!!!
अच्छे लोगों को भगवान् सचमुच अपने पास ही रखना चाहते हैं...
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति तथा परिजनों को धैर्य प्रदान करें...
इश्वर अनूप जी की आत्मा को शांति प्रदान करें ! धैर्य से काम लें , क्योंकि आपको अपने परिवार और बेटी को भी तो संभालना है | आपने हम सभी से इस दुःख को बाँट कर बहुत अच्छा किया | इश्वर आपका साथ दें |
ओह, बहुत ही ह्रदय विदारक घटना है, इस दुख के घडी में हम आपके साथ हैं ।
बेहद दुखद समाचार है यह ऐसा किसी के साथ न हो कभी ..ईश्वर इस दुःख को सहने की शक्ति दे
हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि हमारे द्वारा किया गया एक एक नेक काम दिवंगत आत्मा को समर्पित हो जाए...........
स्वर्गस्थ आत्माएं शांति प्राप्त करे,
हमारी सम्वेदनाएं आप सभी के साथ है।
ईश्वर आपको व दोनों परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। मृतात्मा को श्रद्धांजलि
बहुत दुखद समाचार है,
ईश्वर मृतात्मा को शांति दे एवं उनके प्रियजनों को दारुण दुख सहने की शक्ति दे।
बेहद दुखद ......ईश्वर अनूप जी की आत्मा को शांति प्रदान करे और घर के सब सदस्यों को ये दुख बर्दाश्त करने की शक्ति दें !
अत्यंत ही हृदयविदारक समाचार है, परिजन कैसे सहन कर पायेंगे ईश्वर के इस फ़ैसले को? परिजनों को इस दुखद घटना को सहन करने की शक्ति और दिवंगत आत्मा की शांति के ईश्वर से प्रार्थना है.
रामराम.
हे भगवान, पढ़कर आँख नम हो गयी। भगवान को अच्छों के संग की क्या जल्दी है?
दुखद समाचार. ईश्वर अनूप जी की आत्मा को शांति प्रदान करे.
दुख इस घड़ी में भगवान आपको दृढ मनोबल दे।
बहुत ही दुखद ..
ईश्वर अनूप की आत्मा को शांति प्रदान करे और घर के सब सदस्यों को ये दुख बर्दाश्त करने की शक्ति...
बेहद दुखद
ईश्वर अनूप की आत्मा को शांति प्रदान करे और पारिवारिक सदस्यों को दुख बर्दाश्त करने की शक्ति
यह तो बहुत बहुत बहुत दुखद खबर आपने दी...इस तरह का दुःख झेलना बहुत बहुत कठिन है
हम आपके दुःख और ऐसे कठिन समय में आपके साथ हैं...बहुत दुखद समाचार. ईश्वर से प्रार्थना है कि अनूप और उसके मित्र की आत्मा को शांति और परिवार के सदयों को हौसला प्रदान करे...
बहुत बहुत...बहुत दुःख हुआ है...!
बहुत ही दुखद खबर...ईश्वर से प्रार्थना है इस दुखद घडी मे आपका साथ दे और पूरे परिवार का हौसला बनाए रखे.....श्रद्धांजली ...
निर्मला जी... बहुत ही दुःखद घटना है..ईश्वर शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे!!
बहुत दुख हुया यह समाचार पढ कर, जवान मोत किसी के घर ना हो, आप का यह समाचार पढ कर हथ पावं कापने लगे है, भगवान अनूप जी की आत्मा को शांति प्रदान करे, ओर परिवार के सभी जनो को इस दुख को सहने की हिम्मत दे.........बस ज्यादा लिख नही पा रहा
परमात्मा दिवंगतों की आत्माओं को शांति दें और उनके परिवारों, रिश्तेदारों और मित्रों को दुख की इस घडी में संबल प्रदान करे।
बेहद दुखद समाचार् .. अच्छे लोग यूं ही चले जाते हैं .. ईश्वर शोकाकुल परिवार को इस दुख की घडी को सहने की हिम्मत दे !!
ओह. दु:खद, बहुत दु:खद. प्रभु सभी को असीम शक्ति दे.
दुखद समाचार।
ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें व परिजनों को शक्ति दें।
ईश्वर से प्रार्थना है कि अनूप कि आत्मा को शांति और परिवार को हौसला प्रदान करे
दुख की इस घड़ी में मैं आपके साथ हूं।
ईश्वर मृतात्मा को शांति प्रदान करें.
ईश्वर अनूप की आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवारजनों को दुख बर्दाश्त करने की शक्ति...
बहुत ही दु:खद क्षण है यह उन सभी के लिये जो अनूप जी से जुड़े रहे होंगे, ईश्वर ऐसे समय में उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे ।
Maa ji! behad dukhad samachar sunkar man ko bahut dukh hua. es dukhbhari ghadi mein ishwar saare pariwalon ko yah gahra sadma sahne kee aseem shakti pradaan karen! Ishwar kee marjee ke aage ham sab bewas, laachar ho jate hai yah dekhkar behad dukh hota hai...
Es dukh ke ghadi mein ham aapke saath hai... khud aur sabko sambhliyega...
मै आपके दुःख में सहभागी हूं!... जान कर बहुत दुःख हुआ!... ऐसा लगता है कि काश हम आने वाले संकट को टाल सकने में सक्षम होते!.....लेकिन भाग्य को बदलना मनुष्य के हाथ में नहीं है! ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति बक्षे...यही प्रार्थना!
इस तरह की अकाल मृत्यु न केवल मन को व्यथित कर देती है अपितु भाग्य, नियति आदि के बारे में सोचने को भी विवश कर देती है.ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शान्ति और परिवार तथा स्वजनों को दुःख सहने की शक्ति दे .
ईश्वर अनूप जी की आत्मा को शांति प्रदान करे यही प्रार्थना!
हौसला रखें । दुख्ाद है बहुत।
इस दुख की घडी में ईश्वर आपको और परिवार वालों को शक्ती और हिम्मत दे ।
aadarniy mam,
achhe logo ki jaroorat shayad bhagvan ko bhi rahti hai.paraa ishwar hi sab kuchh sahne ki shakti bhi dete hai.aap sabhi ko sahne ki taqat de is dukhad ghadi me,yahi dil se prarthana hai.
poonam
बेहद दुखद ।दिवंगत आत्मा को शान्ति मिले ईश्वर से यही प्रार्थना है ।
निर्मला जी,
बहुत ही दुखद समाचार...
आपको फोन करूँगा.
रक्षाबंधन पर हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!
हार्दिक संवेदनाएं निर्मला दी ! ईश्वर आपको यह दुःख सहने की शक्ति दे और अनूप जी की पुण्यात्मा को चिर शान्ति प्रदान करे यही प्रार्थना है ! और क्या कहूँ , कैसे आपका दुःख बाटूँ समझ नहीं पा रही हूँ !
wakai ye bahut takleefdeh baat hai ,ishwar hausala banaye rahe aap sabhi ka .mera man bhi dukhi ho jaata hai aesi ghatnao se .
NIRMALA JI
DUKH KI IS GADI ME HAMARA HAUSLA AAPKE SAATH HAI ..
VIJAY
http://poemsofvijay.blogspot.com
आपकी प्रतिक्रिया ही मेरी प्रेरणा है।
bahut hii dukhad samaachaar hae,iishvar aapako v aapake parivaar ki is asiim dukh ko sahane kii shakti pradaan kare,yahii praarthana hae
Nirmalaji "in sitaron se aage.."(Bikhare sitare'pe aapkee shukrguzaaree pesh kee hai..gaur karengi to khushi hogi..
behad dukhad samaachar. ham sab aapke dukh main shaamil hain. parampita anoop ji ki aatma ko shanti pradaan karen.
बहुत दुखद समाचार.ईश्वर अनूप जी की आत्मा को शांति प्रदान करे.
................
निर्मला माँ,
सोच के आया था पंजाबी में लिखूंगा.... लेकिन....
नैनं छिद्नाती शास्त्रनी, नैनं दहती पावक:I
ना चैनं क्लेदयन्त्यापो, ना शोषयति मारुत:II
इश्वर आपको शक्ती प्रदान करे!
सादर चरण स्पस्ढ़.
आशीष, फिलौर
आपको एवं आपके परिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें !
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे, हमारी प्रार्थना है।
Post a Comment