काश्! कि ये मेरी कहानी होती
कल किसी ने मेरी पिछली पोस्ट् (एक हवा का झोंका( पर् एक सवाल पूछा था कि ये कहानी मेरी कहानी तो नहीं!पढ कर अच्छा लगा पता नहीं क्यों1मगर वो शायद इस कहानी की नायिका को भूल गये कि उसने तो शादी ही नहीं की 1 मेरा भगवन की दया से एक हँसता खेलता परिवार है मेरे पती-तीन बेटियां तीन दामाद दो नाती और एक नातिन1 मेरे मन मे तब एक ख्याल आया कि क्या हर अभिव्यक्ति लेखक की अपनी ज़िन्दगी की होती है 1ागर ऐसा है तो वो इतनी रचनायें लिखता है हर रँग कि हर विषय पर वो केसे लिख लेता है !
मैं किसी की बात नहीं करूँगी अपनी बात पर आती हूँ मेरी अधिकतर रचनायें औरत पर हैं उसकी ज़िन्दगी के हर सुख दुख हर संवेदना पर है क्या मै इतने जीवन एक जनम मे जी सकती हूँ1 मेरे दो कहानी संग्रह छप चुके हैं उनमे तकरीबन् पचास कहानियाँ होंगी तो क्या मेरी हैं1 नहीं न ! लेखक वो लिखता है जो समाज मे रोज़ देखता है1 उसे वो किस नज़र से देखता है वो उसकी अभिव्यक्ति है उसकी अपनी संवेदना है1 कई बार वो जो देखता है उसे उसका रूप सही नहीं लगता उसे वो अपने नज़रिये से एक रूप देता है कि इस भाव को वो कैसे देखना चाहता है बस अपनी रचना मे वो उस भाव की छाप छोडना चाहता है1 उसका लिखना भी तभी सार्थक है अगर उसकी रचना समाज को कोई संदेश देती हो1 जीने का ढंग सिखाती हो1 यूँ तो लेखक कई रचनायें लिखता है लेकिन कालजयी वही रचनायें होती हैंजिनमे वो जीने के मायने देता है1 हम रोज़ देखते हैं कि लोग प्यार पर कितना कुछ लिखते हैं जिसमे काफी तो रोना धोना ही रहता है जो शायद मेरी भी बह्त सी रचनायों मे है वो हर आदमी की कहानी है1 मगर कुछ किरदार आम जीवन से हट कर होते हैं मै बस उन किरदारों की कलपना करती हूँ----दुनियाँ से हट् कर कुछ देखती हूँ समझती हूँ और चाहती हूँ कि समाज ऐसा ही हो मेरे सपनों जेसा !
मैने ऐसे लोग देखे हैं जो भ्रश्टाचार पर डट कर लिखते हैं मगर खुद पैसे के लिये कुछ भी करते हैं1 कुछ लोग जात् पात पर डट कर लिखते हैं जब अपनी बेटी प्रेमविवह दूसरी जाति मे करना चाहती है तो घोर विरोध करते हैं कुछ ऐसे लोग जो प्यार पर लिखते हैं मगर जीवन मे पता नहीं कितने साथी बनाते हैं ऐसे लोग जो मा पर बडी बडी कवितायें लिखते हैं मगर मा को अनाथ आश्रम मे छोड् आते है1प्यार पर बहुत लोग लिखते हैं1 मगर क्या सभी प्यार के सही मायने को जीते हैं1 जीते ना सही हों मगर क्या प्यार के रूप को सही जानते हैं1 मेरा मनना है कि नहीं1ा दिन पर दिन प्यार के मायने बदल रहे हैं1 तो मुझे लगता है कि इन बदलते हुये मूल्यों को आगे बदलने से रोकना चाहिये1 जब ये विचार आया तो ऐसी रचना रच पाना आसान हो गया !
हाँ बहुत सी रचनायं लेखक की अपनी ज़िन्दगी से जुडी हो सकती हैं मगर हर रचना नहीं मेरी कुछ कहानियां ऐसी हैं जिन्हें लिखते हुये मै कई कई दिन रोती रही हूँ1रचना लिखते हुये उसके किरदार को खुद अपनीआस्था और सोच के अनुरूप अपनी कलपनाओं मे जीना पडता है1पाठ्कों के रहन सहन और आज के परिवेश का भी ध्यान रखना पडता है1 इस लिये मैने इसमे ब्लोग्गिं का जिक्र किया है1 प्रश्न करता को तभी पता चल सकता है अगर वो लेखक् को व्यक्तिगत रूप से जानता है1 या फिर कहानी विधा को जानता है1 1इस रचना के लिये मै इतना कह सकती हूँ काश! कि मुझे ये किरदार जीने का अवसर मिल पाता और मै शान से कह सकती कि हाँ ये मेरी कहानी है !
मैने ऐसे लोग देखे हैं जो भ्रश्टाचार पर डट कर लिखते हैं मगर खुद पैसे के लिये कुछ भी करते हैं1 कुछ लोग जात् पात पर डट कर लिखते हैं जब अपनी बेटी प्रेमविवह दूसरी जाति मे करना चाहती है तो घोर विरोध करते हैं कुछ ऐसे लोग जो प्यार पर लिखते हैं मगर जीवन मे पता नहीं कितने साथी बनाते हैं ऐसे लोग जो मा पर बडी बडी कवितायें लिखते हैं मगर मा को अनाथ आश्रम मे छोड् आते है1प्यार पर बहुत लोग लिखते हैं1 मगर क्या सभी प्यार के सही मायने को जीते हैं1 जीते ना सही हों मगर क्या प्यार के रूप को सही जानते हैं1 मेरा मनना है कि नहीं1ा दिन पर दिन प्यार के मायने बदल रहे हैं1 तो मुझे लगता है कि इन बदलते हुये मूल्यों को आगे बदलने से रोकना चाहिये1 जब ये विचार आया तो ऐसी रचना रच पाना आसान हो गया !
हाँ बहुत सी रचनायं लेखक की अपनी ज़िन्दगी से जुडी हो सकती हैं मगर हर रचना नहीं मेरी कुछ कहानियां ऐसी हैं जिन्हें लिखते हुये मै कई कई दिन रोती रही हूँ1रचना लिखते हुये उसके किरदार को खुद अपनीआस्था और सोच के अनुरूप अपनी कलपनाओं मे जीना पडता है1पाठ्कों के रहन सहन और आज के परिवेश का भी ध्यान रखना पडता है1 इस लिये मैने इसमे ब्लोग्गिं का जिक्र किया है1 प्रश्न करता को तभी पता चल सकता है अगर वो लेखक् को व्यक्तिगत रूप से जानता है1 या फिर कहानी विधा को जानता है1 1इस रचना के लिये मै इतना कह सकती हूँ काश! कि मुझे ये किरदार जीने का अवसर मिल पाता और मै शान से कह सकती कि हाँ ये मेरी कहानी है !
14 comments:
परिवेश से ही हर कविता का जन्म होता है और जीवन ही कविता है, बिना अनुभव तो कुछ लिखा ही नहीं जाता है
आपकी बात सही है!
हर कहानी लेखक की अपनी कहानी नहीं होती है!
आत्मकथात्मक शैली में
लिखी गई कहानी से भ्रम होता है,
पर जरूरी नहीं कि
वह भी उसकी अपनी कहानी हो!
आपने सोलह आन्ने सच कहा....... बहुत खुब
जिनकी कथनी और करणी में फर्क होता है उनका लेखन अधिक समय तक प्रभावित नहीं कर सकता...झूठ को आप कब तक सच कह कर लिखते रह सकते हैं...बहुत सार गर्भित लेख है आपका...
नीरज
aapne bilkul thik kaha.........har rachana jaroori nhi ki lekhak ke jeevan ka satya ho.
aapka har shabd, har aalekh is baat ki ghoshna karta hai ki sahitya samaaj ka darpan hai aur is darpan ko aapne dhool dhusrit nahin hone diya hai
aapka hardik abhinandan!
सजीव लेख है............ अक्सर लेखक आस पास के बिखरे हुवे पात्रों से ही कहानी बुनता है..........
रचनाकार को तो यूं भी अपनी प्रत्येक रचना के समय विभिन्न पात्रों के माध्यम से कईं प्रकार के काल्पनिक जीवन जीने पडते हैं।
बहुत बढ़िया बात कही-हर लेखक के अपने भाव और कल्पनाशीलता का आधार होता है.
और समीर जी की तो चिन्ता न करिये वो तो यूँ ही--कुछ भी लपेटते रहते हैं. :)
YE TO SAU FISADI SATYA HAI KE LEKHAK KAVI YA SHAYEER APNE KALPANAA KE UDAAN PE UDATE RAHTE HAI AUR LEKHANI KHUD BA KHUD CHALTI RAHTI HAI KAI BAAR TO UNHE KHUD BHI PATAA NAHI CHALTAA KE KYA LIKH RAHE HAI AUR KAI BAAR AISAA HOTA HAI KE KHUD KA PADH KE ACHAMBHE PAD JAATE HAI KYA MAIN AAKHIR AISAA KAISE LIKH SAKTAA HUN ITANI BEHATARIN.... HAR LEKH EK KALPANAASHILATAA KI BAAT HOTI HAI KAVI LEKHA YA SHAAYEER US WAKHT JARUR USME THODI DER JEETAA HAI MAGAR TO YATHARTH ME HO AISAA JARURI NAHI HAI... AAPKO TATHAA AAPKI LEKHANI KO SALAAM MAA
ARSH
सही बात है! सभी कहानीयां आपबीती नही हो सकती।लेखक वही लिखता है जो आस-पास देखता है या कल्पना करता है।
ek kalaakar ki chetna ko badaa achha ubhaarke laayee hai aap :)
naatak ka doosra ank post kiya hai...dekhkar bataaiyega
एक रचनाकार का ईमानदार, सच्चा आत्मकथ्य। बहुत अच्छा लगा पढ़ कर। सच कहूं तो बड़े-बड़े लेखक अगर इतनी ईमानदारी से अपनी रचना-प्रक्रिया या कथ्य बताएं तो भारी मात्रा में काग़ज की बचत हो जाती जो उनकी भूमिकाओं में ज़ाया हो गए।
सम्वेदनाओं पर आधारित लेख में सत्यता का आभास है। बधाई।
Post a Comment