इंद्र धनुष
रोज़ कितने वायदे करते
कसमे खाते
तुम कहते
जो चाहोगी
ले आऊँगा
मै केहती
तारे तोड लाना
इन अंतहीन वायदों मे
भूल जाते एक वायदा
पल पल साथ निभाने का
इंद्रधनुष की चाह मे
चल देते विदेश
मुझे छोड कर
घर
और छूट जाते
जीवन के कुछ
सुहाने पल
जवानी के
हसीन ख्वाब
प्रिय छोडो अब
इस मृ्गतृ्ष्णा को
क्यों ये पल भी गवायें
जो पास है उसे
क्यों ठूकरायें
आओ
अपने छोटेसे
घर की
छत के नीचे
एक दूसरे की
बाहों मे
अपनी साँसों के
इंद्रधनुष
महका लें
इस छोटे से जीवन के
बाकी पल
अपने बना लें
5 comments:
बहुत सुन्दर रचना. उसकी भी क्या गलती है, तारे तोड़ने में ही जीवन बीत जाता है.
jiwan ki itani si chaahat hoti hai
itne khubsurat jajbaat aur bhav ... ufff kamaal ka likhaa hai aapne kitne chhote se mahsusiyat ko aapne kitna tawajjo diya hai jise log amuman gaur nahi karte...kya karine se aapne apna hak aadaaa kiya hai ... is kavita pe to kya kahun lekhani ko salaam aapke
arsh
आओ
अपने छोटेसे
घर की
छत के नीचे
एक दूसरे की
बाहों मे
अपनी साँसों के
इंद्रधनुष
महका लें
इस छोटे से जीवन के
बाकी पल
अपने बना लें
सकारात्मक सोच की सुंदर रचना.....!!
जीवन है तो चूहा दौड़ भी रहेगी और तारे तोड़ने की मजबूरी भी लेकिन वक्त नहीं रुकता। अच्छी अभिव्यक्ति।
Post a Comment