भगत सिंह का क्षौभ
आँखोंसे बहती अश्रुधारा को केसे रोकूं
आत्मा से उठती़ क्षौभः कीज्वाला को केसे रोकू
खून के बदले मिली आजादी की
क्यों दुरगति बना डाली है
हर शहीद की आत्मा रोती है
हर जन की नजर सवाली है
क्या होगा मेरे देश का कौन इसे बचाएगा
इन भ्रष्टाचारी नेताओं परं अंकुश कौन लगायेगा
दुख होता है जब मेरी प्रतिमा का
इन से आवरण उठवाते हो
क्यों मेरी कुर्बानी का इन से
मजाक उडवाते हो
पूछो उन से क्या कभी
देश से प्यार किया है
क्या अपने बच्चों को
राष्ट्र्प्रेम का सँस्कार दिया है
या बस नोटों बोटों का ही व्यापार किया है
देख शासकों के रंग ढ्ग
टूटे सपने काँच सरीखे
कौन बचायेगा मेरे देश को
देषद्रोहियों के वार हैं तीखे
मेरे प्यारे देशवासियो
अब और ना समय बरबाद करो
देश को केसे बचाना है
इस पर सोव विचार करो
मुझ याचक क हृ्द्योदगार
जन जन तक् पहुँचाओ
इस देश के बच्चे बच्चे को
देषप्रेम का पाठ पढाओ
सच मानो जब हर घर में
इक भगतसिंह हो जायेग
विश्व गुरू कहलायेगा
चाह्ते हो मेरा कर्ज चुकाना
तो कलम को शमशीर बनाओ
चीर दे सीना सब का
सोये हुये जमीर जगाओ
लिखकर एक अमरगीत
इन्कलाब की ज्वाला जलाओ
6 comments:
madam, bina bharat aur azadi ka matlab logo ko baatye bina hum unhe bhagat singh ko nahi samjha sakte hai!
haamare desh me bhagat singh ko puja ki jaati hai, yahi bhagat singh ke vicharo ke saath dokha hai !
बहुत ही ओजपूर्ण रचना . देश को भगत सिह जैसे लोगो की जरुरत है . आभार
दिल से निकले उदगार ....... हर देश वासी यही सोचता है............ सिवाए इन चोर नेताओं के........
क्या होगा मेरे देश का कौन इसे बचाएगा
इन भ्रष्टाचारी नेताओं परं अंकुश कौन लगायेगा
दुख होता है जब मेरी प्रतिमा का
इन से आवरण उठवाते हो
क्यों मेरी कुर्बानी का इन से
मजाक उडवाते हो
यही आज सब भारतीयो के दिल से निकली आवाज है यह ...
कब तक चलेगा इन बेशरम नेताओ का यह खेल.
धन्यवाद इस सुंदर भावो से भरी कविता के लिये
इन घटिया नेताओं ने शहीदों के सपने चूर-चूर कर दिए हैं. बहुत ही सशक्त रचना है, वधाई.
Post a Comment