09 July, 2009

अमर कवितायें (कविता )

कुछ कवितायें
कहीं लिखी नहीं जाती
कही नहीं जाती
बस महसूस की जाती हैं
किसी कोख मे
वो कवियत्री सीख् लेती है
कुछ शब्द उकेरने
भाई की कापी किताब से
जमीन पर उंगलियों से
खींच कर कुछ लकीरें
लिखना चाह्ती है कविता
बिठा दी जाती है
डोली मे
दहेज मे नहीं मिलती कलम
मिलता है सिर्फ
फर्ज़ो का संदूक
फिर जब कुलबुलाते हैं
कुछ शब्द उसके ज़ेहन मे
ढुढती है कलम
दिख जाता है घर मे
बिखरा कचरा,कुछ धूल
और कविता
कर्तव्य बन समा जाती है
झाडू मे और सजा देती है
घर के कोने कोने को
उन शब्दों से
फिर आते हैं कुछ शब्द
कलम ढूढती है
पर दिख जाती हैं
दो बूढी बीमार आँखें
दवा के इंत्ज़ार मे
बन जाती है कविता करुणा
समा जाते हैं शब्द
दवा की बोतल मे
जीवनदाता बन कर
शब्द तो हर पल कुलबुलाते
कसमसाते रहते हैं
पर बनाना है खाना
काटने लगती है प्याज़
बह जाते हैं शब्द्प्याज़ की कडुवाहट मे
ऐसे ही कुछ शब्द बर्तनों की
टकराहत मे हो जाते है
घायल
बाकी धूँए की परत से
धुंधला जाते हैं
सुबह से शाम तक
चलता रहता है
ये शब्दों का सफर्
रात में थकचूर कर
कुछ शब्द बिस्तरकी सलवटों
मे पडे कराहते
तोड देते हैं दम
पर नहीं मिलती कलम
नही मिलता वक्त
बरसों तक चलता रहता है
ये शब्दों का सफर
बेटे को सरहद पर भेज
फुरसत मे लिखना चाहती है
वीर रस मे
दहकती सी कोई कविता
पर तभी आ जाती है
सरहद पर शहीद बेटे की लाश
मूक हो जाते हैं शब्द
मर जाती है कविता
एक माँ की
अंतस मे समेटे शहादत
की गरिमा ऐसे ही
कितनी ही कवियत्रियों को
नहीं मिलती कलम
नहीं मिलता वक्त
नहीं मिलता नसीब
हाथ की लकीरों पर ही
तोड देती हैं दम
जन्म से पहले
जो ना लिखी जाती हैं
ना पढी जाती हैं
बस महसूस की जाती हैं
शायद यही हैं वो
अमर कवितायें


27 comments:

Ashutosh said...

बहुत सुन्दर रचना है.

हिन्दी कुंज

Urmi said...

बहुत ख़ूबसूरत रचना लिखा है आपने जो काबिले तारीफ है!

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

जो ना लिखी जाती हैं
ना पढी जाती हैं
बस महसूस की जाती हैं
शायद यही हैं वो
अमर कवितायें

हकीकत बयान करती कविता के लिए बधाई।

Unknown said...

aaj ki subah dhnya ho gayi ...
waah
waah
bahut khoob
apko bar bar badhaai !
kavita ka hardik abhinandan !

अनिल कान्त said...

सच ही तो कहा है ...यही है वो कविता

सदा said...

बहुत ही सुन्‍दर,गहरे भावों के साथ दिल को छूता हर शब्‍द बेहतरीन प्रस्‍तुति के लिये आभार्

विनोद कुमार पांडेय said...

atynt sundar kavita jo dil ko chhu jaye..

sach kaha aapne amar kavita aise hi banati hai..jo mahsoos ki jati hai..

aapki rachnaye itani sundar hoti hai ki sach kah raha hoon..baar baar padhane ka man karata hai..aur sabse badi baat ise dil se mahsoos karana padata hai kewal padhana hi paryapt nahi hai..

bahut bahut dhanywaad

ओम आर्य said...

यही वह अफसाना है जिसे कोई गीत गा नही पाती क्योकि नज्मे बिना शब्द होती है जिन्हे फर्जो की सन्दूक से बाहर निकालने की कोशिश होनी चाहिये .........बहुत ही सही मुद्दा को शब्द देकर हमे कृतज्ञ कर दिया..............

Razi Shahab said...

बहुत ही सुन्‍दर शब्‍दों से सजी यह रचना, आभार्

ताऊ रामपुरिया said...

बहुत लाजवाब रचना. बहुत शुभकामनाएं.

रामराम.

Riya Sharma said...

कमाल लिखा है ..औरत की स्थिती पर
यथार्थ बयां करती असाधारण ,उत्तम , अद्भुत रचना !!

नमन है आप को और आपकी रचना को !!

M VERMA said...

सही है
सबको कलम कब मिली है?
बहुत सुन्दर रचना

गौतम राजऋषि said...

बस एक आह...!

anil said...

बहुत बढ़िया सुन्दर रचना आभार !

राज भाटिय़ा said...

आप की यह अमर कवितये सच मै बहुत अमर लगी.
धन्यवाद

दिगम्बर नासवा said...

sach kaha ......... jindagi की kitaab padhte huve शब्द kho jaate हैं.......... bas mahsoos ही kiye jaate हैं........dard में dhal jaate हैं.........सीधे दिल में उतर gayee ...... आपके शब्द , आपका गहरा एहसास लाजवाब है

Udan Tashtari said...

अमर कविताऐं..बिल्कुल सही कहा...एक बेहतरीन रचना.

vandana gupta said...

kavita ka khav dil ko choo gaya........sach kuch kavitayein aise hi dam tod deti hain jo amar ho jati hain..

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

bahut sundar rachna

P.N. Subramanian said...

आपकी इस रचना को पढ़कर हम तो हथप्रभ हैं. तारीफ करने के लिए भी उपयुक्त शब्द नहीं मिलते और यदि मिलते भी हैं तो पर्याप्त नहीं लगते. आपको नमन. आभार.

रंजू भाटिया said...

बहुत सुन्दर अमर कवितायें ऐसी ही लिखी जाती है

hem pandey said...

वाहवाही तो अनेक रचनाओं में दी है. लेकिन आपकी इस रचना को अंतर्मन से वाहवाही देता हूँ. प्रशंसा के शब्द नही खोज पा रहा हूँ. इन दो टिप्पणियों को उधृत करना चाहूंगा -

कमाल लिखा है ..औरत की स्थिती पर
यथार्थ बयां करती असाधारण ,उत्तम , अद्भुत रचना !!

नमन है आप को और आपकी रचना को !!
***********************************
आपकी इस रचना को पढ़कर हम तो हथप्रभ हैं. तारीफ करने के लिए भी उपयुक्त शब्द नहीं मिलते और यदि मिलते भी हैं तो पर्याप्त नहीं लगते. आपको नमन. आभार.

शोभना चौरे said...

bhut sundar schhe bhav .kisi jmane me ase hi hota tha subh subh kitne hi vichar ckle belan aur kapde dhone ke sangeet me kho jate the .
fir khote hi rheprivar ki prathmiktao me .apne yade taja kar di.
dhnywad

pran sharma said...

YAHEE KAHUNGAA KI AAPKEE RACHNA
" AMAR KAVITAYEN" DIL MEIN UTAR
GAYEE HAI.

Vinay said...

bahut sundar rachnaa
---
चर्चा । Discuss INDIA

"अर्श" said...

manaviya samvedanaawon me stri jaati ke liye jo ek mukamaal kavita aur rachanaa ho skati hai wo aapni kahi hai ... bakhubi apna hak to adaa kiya hi hai aapne saath hi sabhi ko is kavita ke jariye ek sikh bhi di hai aapne....



arsh

स्वप्न मञ्जूषा said...

जो ना लिखी जाती हैं
ना पढी जाती हैं
बस महसूस की जाती हैं
शायद यही हैं वो
अमर कवितायें
बहुत ही सुन्‍दर....

पोस्ट ई मेल से प्रप्त करें}

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner