एक कवि दरबार ऐसा भी
कल यू के के एक रेडिओ चैनल् के लिये एक आन लाईन कवि दरबार हमारे शहर नंगल टाउन शिप मे आयोजित किया गया इस रेडिओ चैनल को य़ू के की एक एन जी ओ हर माह पंजाब के किसी ना किसी शहर मे आयोजित करती है इस बार इसे लंदन के प्रवासी पंजाबी स दलजीत सिंह कालडा जी ने सपाँसर किया था इसके आयोजन की रूप रेखा तो नौ जून को ही निश्चित हो गयी थी मगर इसका आयोहन करने वाले साहित्यकार अचानक बीमार हो गये मुझे नौ जुलाई रात को मिसज किरन राय जी का फोन आया कि हमारी कुछ सहायता करें ताकि इसका आयोजन समय पर किया जा सके इतने अल्प समय मे साहित्य प्रचार मंच और अखर चेतना मंच ने मिल कर सभी कवियों से संपर्क किया मुश्किल इस लिये था कि इसका समय बहुत औड था 10 और 11 की रात को तीन बजे से सुबह 6-30 तक फिर भी हमारे कविओं ने साथ दिया औरतों के लिये समय 4-30 बजे रखा गया इस प्रोग्राम की एनाउँसर मिसेज किरन रइ जी थी जो सुबह 2-30 पर ही तयार हो कर आ गयी थी- किरन जी अभी एम एस सी आई टी की पढाई कर रही हैं और इस एन गी ओ के साथ मिल कर पंजाब मे उनकी ओर से चलाये जा रहे लोक भलाई के कार्य भी देखती हैं हर माह कवि दरबार भी आयोजित करती है वो एनाउँसर हैं और इसके हेड श्री हरबँस हीओन जी हैं
ये कवि दरबार इनका अठाहरवाँ कवि दरबार था इसमे कुल बीस लोगों ने भाग लिया जिनमे चार औरतें एक दस साल का लडका जिसने अपनी लिखी कविता पढी और बाकी पुरुष थे हम लोग मोबाईल पर कविता पढते जो साथ साथ यू के के इस चैनल पर प्रसारित हो रही थी ये चेनल एक सौ अठतालीस देशों मे चलता है सब इतने उत्साहित थे कि किसी को ये आभास तक नहीं हुआ कि हम लोग आधी रात से जाग रहे हैं चाय आदि का प्रबँध भी उन लोगों ने हमे नहीं करने दिया और कवि सम्मेलन समाप्त होने पर सब को एक एक लिफाफा दिया घर आ कर देखा तो उसमे पाँच सौ रुपये थे यहाँ ये रुपये मायने नहीं रखते जो कवि दरबार मे आनन्द आया उसके आगे कितने भी पैसे बेकार होते इसका पूरा विवरण मैं अपने पँजाबी ब्लाग पंजाब दी खुश्बू मे दूँगी मुझे इस बात का दुख रहा कि इसकवि दरबार मे कोई गौतम राज रिशी जी जैसे सज्जन नहीं थे जो इस की पूरी रेकार्डिँग कर सकते वैसे बाद मे वो इसकी पूरी सी डी बनवायेंगे और हमे भी देंगे तब तक आपलोग भी इन्तज़ार करें हां ये बताना भूल गयी कि ये पंजाबी कविता गज़ल के लिये ही आयोजित किया जाता है
is chennel kaa adress--- www.panjab radio.com.uk