थोडी सी मुस्कान चाहिये
चंद साँसें आसान चाहिये
नहीं और् कोइ भी चाहत
बस रोटी वस्त्र् मकान चाहिये
बन सकता है देश स्वर्ग
शासकों मे ईमान चाहिये
नेताओं की इस् भीड् मे
कोई तो इन्सान चाहिय
जो दे गरीब को रोटी
शासक वो भगवान चाहिये
हर ओर खुशी का आलम हो
हर घर में धन धान चाहिये
विश्व गुरु कहलाये भारत
और नहीं वरदान चाहिये
जिसे सोने की चिडिया कहते थे
फिर वैसा हिन्दोस्तान चाहिये !!
19 comments:
जिसे सोने की चिडिया कहते थे
फिर वैसा हिन्दोस्तान चाहिये
" वाह ! बात ये मुमकिन नही ...फ़िर भी न जाने मन को भा गयी सुंदर अभिव्यक्ति.."
Regards
"बन सकता है देश स्वर्ग
शासकों मे ईमान चाहिये"
अति सुंदर
देशभक्ति की भावना कूट कूट कर भरी है....इस कविता में...बहुत सुंदर लिखा।
छोटी बहर की खूबसूरत गजल। बधाई।
और नहीं वरदान चाहिये
जिसे सोने की चिडिया कहते थे
फिर वैसा हिन्दोस्तान चाहिये
सही कहा आपने ..सुंदर भाव .बढ़िया
और हमें आदरणीय निर्मला जी से सदा ऐसी सुन्दर रचना चाहिए
---आपका हार्दिक स्वागत है
चाँद, बादल और शाम
tr'बस रोटी वस्त्र् मकान चाहिये
बन सकता है देश स्वर्ग
शासकों मे ईमान चाहिये
नेताओं की इस् भीड् मे
कोई तो इन्सान चाहिय
जो दे गरीब को रोटी
शासक वो भगवान चाहिये'
-आपका यह आह्वान जिन शासकों ने सुनना चाहिए वे सब बहरे हो चुके हैं.
बेहतरीन!!
deshbhakti ki kavita aapne bahut acchi likhi hai.
बहुत ही सुंदर भाव लिए है आपकी ये रचना और शायद हरेक के दिल की चाहत भी ।
bahut hi sundar....
आपकी चाहत अरमान भारत के लिए, अपने देश के लिए ऐसे विचार स्वागत योग्य है। लिखते रहें, खूब लिखें।
नहीं और् कोइ भी चाहत
बस रोटी वस्त्र् मकान चाहिये ...बहुत खूब ...उत्तम
अनिल कान्त
मेरा अपना जहान
जिसे सोने की चिडिया कहते थे
फिर वैसा हिन्दोस्तान चाहिये....
बन सकता है, आप का सपना सच हो सकता है.
बस हम सब को अपने अन्दर से लालची आदमी को निकालाना होगा. देश मै से बेईमानी, रिशवत खोरी मिटानी होगी जिस म्सि हम सब शामिल है.
धन्यवाद इस सुंदर कविता के लिये.
"जिसे सोने की चिडिया कहते थे
फिर वैसा हिन्दोस्तान चाहिये"
आपने तो करोड़ों दिलों की बात कह दी!
गणतंत्र दिवस पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं
नेताओं की इस् भीड् मे
कोई तो इन्सान चाहिय
आपकी प्रार्थना में मैं भी शामिल हूँ.
(Pls remove unnecessary word verification)
Respected Nirmala Ji,
Jyadatar gazalon ka vishya prem hee rahta hai.apkee ye gazal ekdam alag hat kar hai.badhai.Blog par se word varification hata den to achchha rahega.
Poonam
उन्हें पुकारें किन नामों से,
जो डूबे रंगरलियों में।
मोटे अजगर छिपे हुए हैं,
खादी की केंचुलियों में।
Post a Comment