16 October, 2009

गज़ल

एक और कोशिश की है सही या गलत आप बतायें

सपने सुन्दर उजियारे देख
मौसम के अजब नज़ारे देख

देख घटा शरमाये उसको
नैना उस के कजरारे देख

चोर उच्चकों की दुनिया है
संसद के गलियारे देख

मजहब का ओढ नकाब रहे
मानवता के हत्यारे देख

जूतमजूत चले संसद मे
अब मुफतो मुफत नज़ारे देख

रक्षक,भक्षक जब बन बैठे
तो इन को कौन सुधारे देख

गीत गज़ल लिख वक्त गुजारें
सब तन्हाई के मारे देख

आँखों मे जिसको रखते थे
बह गए बन आँसू खारे देख

उसकी यादें रोज़ रुलायें बस
दर्द-ए-दिल के मारे देख

43 comments:

  1. सब तन्‍हाई के मारे देख। सत्‍य है निर्मला जी। इस ब्‍लागिंग की दुनिया में हम सक तन्‍हाई से ही पीडित हैं तभी तो एक दूसरे का सहारा बन रहे हैं। अच्‍छी रचना के लिए बधाई।

    ReplyDelete
  2. "चोर उचक्कों की दुनिया है
    संसद के गलियारे देख"

    अच्छी और सफल कोशिश!

    ReplyDelete
  3. चोर उच्चको की दुनिया है,
    संसद के गलियारे देख !
    मजहब का ओढ़ नकाब रहे,
    मानवता के हत्यारे देख !!

    बहुत ही सुन्दर, निर्मला जी, बहुत प्यारी गजल ! आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये !

    ReplyDelete
  4. सब तन्हाई के मारे देखआँखों मे जिसको रखते थेबह गए बन आँसू खारे देखउसकी यादें रोज़ रुलायेंबस दर्द-ए-दिल के मारे देख.........

    bahut achchi lagi yeh gazal..........

    aapko deepawali ki haardik shubhkaamnayen..........

    ReplyDelete
  5. बहुत ही सुंदर रचना लिखा है आपने ! आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  6. रचना बहुत अच्छी है। ग़ज़ल की शर्तें पूरी करती है या नहीं यह तो कोई उस्ताद ही बता सकता है।

    ReplyDelete
  7. आपको और आपके परिवार दीपावली की शुभकामना ......
    पंकज मिश्रा

    ReplyDelete
  8. जूतमजूत चले संसद मे
    अब मुफतो मुफत नज़ारे देख
    रक्षक,भक्षक जब बन बैठे जब
    तो इन को कौन सुधारे देख

    जुतमजुत नजारे एक बार देखे थे संसद के आज आपने उसकी याद ताजा करवा दी।
    आपको दीवाली की बधाई,

    ReplyDelete
  9. bahut achhe madam ji,
    aapko diwali ki bahut- bahut badahi

    ReplyDelete
  10. बढ़ा दो अपनी लौ
    कि पकड़ लूँ उसे मैं अपनी लौ से,

    इससे पहले कि फकफका कर
    बुझ जाए ये रिश्ता
    आओ मिल के फ़िर से मना लें दिवाली !
    दीपावली की हार्दिक शुभकामना के साथ
    ओम आर्य

    ReplyDelete
  11. ग़ज़ल तो एक नाम है,
    वास्तव में एक सच्चा पैगाम है,
    नेताओं और धर्म-जाति के ठेकेदारों,
    कुछ तो खुद को सुधारो,

    बहुत बढ़िया रचना....बधाई....साथ ही साथ दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!!!

    ReplyDelete
  12. Nirmala ji,bahut achchhee gazal..
    aap to har vidha mein likhti hain..dekh kar achchha lagta hai.
    आप सहित पूरे परिवार को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  13. चोर उच्चको की दुनिया है,
    संसद के गलियारे देख !
    मजहब का ओढ़ नकाब रहे,
    मानवता के हत्यारे देख !!
    waah bahut khub,diwali mubarak

    ReplyDelete
  14. बहुत ही सुन्‍दर अभिव्‍यक्ति आभार के साथ दीपावली की शुभकामनाएं ।

    ReplyDelete
  15. safal aur bhaavpoorn rachna .bahut bahut badhayi

    ReplyDelete
  16. चोर उच्चको की दुनिया है,
    संसद के गलियारे देख !
    मजहब का ओढ़ नकाब रहे,
    मानवता के हत्यारे देख !!

    बहुत बढिया लगी ये रचना......
    आपको सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाऎँ!!!!

    ReplyDelete
  17. बहुत ही सुंदर रचना
    बधाई

    सुख, समृद्धि और शान्ति का आगमन हो
    जीवन प्रकाश से आलोकित हो !

    ★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए
    ★☆★☆★☆★☆★☆★☆★

    ReplyDelete
  18. चोर उच्चको की दुनिया है,
    संसद के गलियारे देख !
    मजहब का ओढ़ नकाब रहे,
    मानवता के हत्यारे देख !!

    सभी लाइन सार्थक. यह ग़ज़ल हीट है.
    ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
    आप को दीपावली की शुभकामनायें !!
    ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
    और साथ में दिवाली में साम्य(क्षणिकाएं)

    ReplyDelete
  19. व्यंग्यात्मक अभिव्यक्ति..
    सच्चा , खरा खरा ..
    सादर !!

    ReplyDelete
  20. बहुतं. सटीक रचना, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए.

    रामराम.

    ReplyDelete
  21. आप को ओर आप के परिवार को दिपावली की शुभकामनाये

    ReplyDelete
  22. अरे वाह बहुत सुन्दर रचना.
    दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनायें

    ReplyDelete
  23. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  24. बेहतरीन एवं सटीक!

    सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
    दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
    खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
    दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!

    -समीर लाल ’समीर’

    ReplyDelete
  25. जो चषक हाथ धन्वन्तरि के थमा, नीर उसका सदा आप पाते रहें
    शारदा के करों में जो वीणा बजी, तान उसकी सदा गुनगुनाते रहें
    क्षीर के सिन्धु में रक्त शतदल कमल पर विराजी हुई विष्णु की जो प्रिया
    के करों से बिखरते हुए गीत का आप आशीष हर रोज पाते रहें

    राकेश

    ReplyDelete
  26. ग़ज़ल में गज़ब..गज़ब की ग़ज़ल !

    अभिनन्दन !

    आपको और आपके परिवारजन को
    दीपोत्सव की हार्दिक बधाइयां
    एवं मंगल कामनायें.......

    ReplyDelete
  27. सुन्दर गज़ल है।

    आज खुशियों से धरा को जगमगाएँ!
    दीप-उत्सव पर बहुत शुभ-कामनाएँ!!

    ReplyDelete
  28. आपकी व्यावहारिक सूझ-बूझ की दाद देनी पड़ेगी, यह रचना आम लोगों के साथ-साथ खास लोगों में भी जगह बना लेगी।

    ReplyDelete
  29. behatareen/lajawaab, nirmala ji badhai.......

    diwali ki shubhkaamnaaonke saath.

    ReplyDelete
  30. बहुत सुन्दर लगी आपकी ग़ज़ल

    स स्नेह दीपावली की शुभकामनाएं
    आपके परिवार के सभी के लिए
    - लावण्या

    ReplyDelete
  31. कपिला जी ने काव्य सजाया
    उसके नये नजारे देख।।

    जगमग दीप जले घर आँगन आपस में हो प्यार।
    चाह सुमन की घर घर खुशियाँ नित नूतन संसार।।

    सादर
    श्यामल सुमन
    www.manoramsuman.blogspot.com

    ReplyDelete
  32. तीखी गजल. सीधी चोट करती.
    दिवाली की हार्दिक मंगलकामना

    ReplyDelete
  33. गज़ल लिख वक्त गुजारें
    सब तन्हाई के मारे देख....

    सच लिखा है ........ छोटे छोटे पर लाजवाब शेर हैं सब ..........
    आपको और आपके परिवार में सभी को दीपावली की शुभकामनाएं ...............

    ReplyDelete
  34. बेहतरीन.
    आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  35. यह दिया है ज्ञान का, जलता रहेगा।
    युग सदा विज्ञान का, चलता रहेगा।।
    रोशनी से इस धरा को जगमगाएँ!
    दीप-उत्सव पर बहुत शुभ-कामनाएँ!!

    ReplyDelete
  36. दीप की स्वर्णिम आभा
    आपके भाग्य की और कर्म
    की द्विआभा.....
    युग की सफ़लता की
    त्रिवेणी
    आपके जीवन से आरम्भ हो
    मंगल कामना के साथ

    ReplyDelete
  37. Diwali bhai dooj evm dhanteras ki aapko haardik shubhkamnaiyen !!

    Pranam.

    ReplyDelete
  38. दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  39. बढिया समयानुकूल गज़ल । आजके यथार्त को कहती हुई ।
    "चोर उचक्कों की दुनिया है
    संसद के गलियारे देख"
    ये चोर उचकके मानवता के और मानव के दोनों के हत्यारे हैं ।

    ReplyDelete
  40. गज़ल तो है लेकिन कही कही पहले दूसरे मिसरे मे वज़न गडबड़ा रहा है सस्वर पाठ कीजिये ,पता चल जायेगा ।

    ReplyDelete
  41. चोर उचक्कों की दुनिया है,
    संसद के गलियारे देख !
    मजहब का ओढ़ नकाब रहे,
    मानवता के हत्यारे देख !! ....

    बढ़िया ग़ज़ल प्रस्तुति पर हार्दिक बधाई.

    दीपावली और भाई-दूज पर आपको और आपके परिवार को अनंत हार्दिक शुभकामनाएं.

    चन्द्र मोहन गुप्त
    जयपुर
    www.cmgupta.blogspot.com

    ReplyDelete
  42. बेहतरीन शेर बुने हैं मैम...एकदम कसी हुई।

    " देख घटा शरमाये उसको/ नैना उस के कजरारे देख" बहुत भाया...

    कहीं एक जगह लय टूट रहा है। ऊपर शरद जी की टिप्पणी ध्यान देने योग्य है। तरही लाजवाब बनी थी मैम!

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रिया ही मेरी प्रेरणा है।