07 March, 2011

दोहे--- dohe

 दोहे

सूरत से सीरत भली सब से मीठा बोल
कहमे से पहले मगर शब्दों मे रस घोल

रिश्ते नातों को छोड कर चलता बना विदेश
डालर देख ललक बढी फिर भूला अपना देश

खुशी गमी तकदीर की भोगे खुद किरदार
बुरे वक्त मे हों नही साथी रिश्तेदार

हैं संयोग वियोग सब  किस्मत के ही हाथ
 जितना उसने लिख दिया उतना मिलता साथ

कोयल विरहन गा रही दर्द भरे से गीत
खुशी मनाऊँ आज क्या दूर गये मन मीत

बिन आत्म सम्मान के जीना गया फिज़ूल
उस जीवन को क्या कहें जिसमे नहीं उसूल

67 comments:

  1. sabhi dohe ek-se badkar ek hain, sabhi kuchh n akuchh sandesh dete hain, jeevan upyogi dohe

    ReplyDelete
  2. अच्छे गूढ़ अर्थ वाले दोहों के लिए बधाई. पहले दोहे में कहने की जगह कह्मे हो गया है. सुधार लें.
    ----देवेन्द्र गौतम

    ReplyDelete
  3. सभी दोहे बहुत बढ़िया है!
    मगर आपका लिखा हुआ दूसरा दोहा
    दोहे की मर्यादा पर खरा नही उतरता है!
    --
    देखिए-
    "रिश्ते नातों को छोड़कर, चलता बना विदेश।
    डालर देख ललक बढ़ी, फिर भूला अपना देश!"
    --
    सही तो यह होगा-
    "रिश्ते नाते छोड़कर, चलता बना विदेश।
    डालर की छवि देखकर, भूला अपना देश!"
    --
    अन्तिम दोहे में भी कुछ कमी है-
    "बिन आत्म सम्मान के, जीना गया फिजूल।
    उस जीवन को क्या कहें, जिसमें नहीं उसूल।।
    --
    सही इस प्रकार होगा-
    "बिना आत्म सम्मान के, जीना हुआ फिजूल।
    उस जीवन को क्या कहें, जिसमें नहीं उसूल।।
    --
    आशा है आप अन्यथा नहीं लेंगी!

    ReplyDelete
  4. ...अच्छे दोहे।
    यह तो बहुत अच्छा लगा..
    खुशी गमी तकदीर की खुद भोगे किरदार
    बुरे वक्त में हों नहीं साथी रिश्तेदार

    ReplyDelete
  5. इन दोहों में सच्चाई बयान कर दी आपने....

    ReplyDelete
  6. .

    आदरणीया निर्मला जी,
    मयंकी संशोधित दोहे पसंद आये.

    गौतम जी भी जानते दोहों के क्या बोल.
    लिखने से पहले अगर 'कहमे' का दो रोल.

    .

    ReplyDelete
  7. बेहतरीन.... :)
    सभी दोहे एक से बढ़कर एक....

    ReplyDelete
  8. कोयल बिरहन गा रही दर्द भरे से गीत.
    ख़ुशी मानों आज क्या दूर गए मन मीत !

    सुन्दर भावों से परिपूर्ण हैं सारे दोहे !

    ReplyDelete
  9. आनन्दवर्द्धक दोहे । हर दोहा जीवन की सच्चाईयों का ज्ञान कराता हुआ । शानदार प्रस्तुति...

    ReplyDelete
  10. बहुत खूब ....बेहतरीन प्रस्‍तुति ।

    ReplyDelete
  11. बहुत सुंदर निर्मलाजी ....... सभी दोहे अर्थपूर्ण

    ReplyDelete
  12. वाह...वाह.....निर्मला जी ..
    आल राउंडर बनने की पूरी तैयारी है आपकी ...
    पहले ग़ज़ल अब दोहे भी .....???
    वो भी एक से बढ़ कर एक .....
    और हाँ हाईकू भी तो ....

    बधाइयां ......

    ReplyDelete
  13. एक से एक दोहे हैं जी,
    किस किस का जिक्र करुं,
    "रिश्ते नातों को छोड़कर, चलता बना विदेश।
    डालर देख ललक बढ़ी, फिर भूला अपना देश!" इस दोहे में पंजाब की त्रासदी नजर आती है।

    आभार

    ReplyDelete
  14. .

    उस जीवन को क्या कहें, जिसमें नहीं उसूल...

    So true ! There is no point living without principles.

    .

    ReplyDelete
  15. सारे दोहे अच्छे है। खासकर चौथा वाला।

    ReplyDelete
  16. धन्यवाद शास्त्री जी , इसमे अन्यथा लेने की कोई बात ही नही। बल्कि आपका आभार है कि आपने इसे अच्छी तरह पढा और मेरी गलती बताई। बहुत बहुत धन्यवाद।

    ReplyDelete
  17. सभी उम्दा और बढ़िया दोहे है !

    ReplyDelete
  18. गज़ब के दोहे है…………सभी शानदार्।

    ReplyDelete
  19. यूँ तो हर दोहा लाजवाब है ,
    मगर
    उस जीवन को क्या कहें जिसके नहीं उसूल ... सार्थक सन्देश भी दे रहा है ...

    ReplyDelete
  20. गहरे अर्थ लिए है हर दोहा .. अपने आप में मुकम्मल बात कहता हुवा ...
    बहुत लाजवाब ...

    ReplyDelete
  21. सभी दोहे एक से बढ़कर एक....

    ReplyDelete
  22. बहुत सुन्दर दोहे हैं । दोहे लिखने के लिए भी बड़ी दिमागी कसरत करनी पड़ती है ।

    ReplyDelete
  23. ’जितना उसने लिख दिया...."

    और अंतिम दोहा बहुत अच्छे लगे।

    सभी दोहे प्रेरक हैं।

    आभार स्वीकारें।

    ReplyDelete
  24. बिना आत्मसम्मान के, जीना गया फिजूल,
    उस जीवन को क्या कहें, जिसमें नहीं उसूल।

    प्रेरणास्पद दोहे हैं। इन दोहों को पढ़ने का अपना एक अलग ही आनंद है।

    ReplyDelete
  25. बहुत अच्छे दोहे ! शुभकामनायें आपको !

    ReplyDelete
  26. आदरणीया निर्मला जी,
    बहुत सुन्दर दोहे

    ReplyDelete
  27. दोहे गहरे भाव लिए,बहुत अच्छे लगे
    आशा

    ReplyDelete
  28. सभी दोहे बहुत बढ़िया है| एक से बढ़कर एक| धन्यवाद||

    ReplyDelete
  29. निम्मो दी!
    पहले भी कहा है शायद मैंने.. आपकी सभी रच्नाओं में आपका अनुभव बोलता है.. ये दोहे भी आपके अनुभव से हमें सीख देते हैं.. चरण स्पर्श!!

    ReplyDelete
  30. बहुत सुंदर दोहे जी, धन्यवाद

    ReplyDelete
  31. बढ़िया प्रेरक दोहे|दूसरा दोहा पढकर मेरे मन में भी वही बात आयी थी जो शास्त्री जी ने लिखी।

    ReplyDelete
  32. बेहतरीन...

    "है संयोग वियोग सब किस्मत के ही हाथ
    जितना उसने लिख दिया उतना मिलता साथ"

    बहुत बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  33. खुशी गमी तकदीर की भोगे खुद किरदार
    बुरे वक्त मे हों नही साथी रिश्तेदार

    कोयल विरहन गा रही दर्द भरे से गीत
    खुशी मनाऊँ आज क्या दूर गये मन मीत

    बिन आत्म सम्मान के जीना गया फिज़ूल
    उस जीवन को क्या कहें जिसमे नहीं उसूल

    वाह वाह , बहुत खूब.

    ReplyDelete
  34. सुंदर लगे सभी दोहे,आपको प्रस्तुति हेतु धन्यवाद.

    ReplyDelete
  35. बढ़िया दोहे.
    महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  36. nirmala ji bahut achchha likha hai .aakhri me jordaar baate kah daali .mahila divas ki badhai aapko .

    ReplyDelete
  37. बहुत अच्छे दोहे लिखे हैं आपने. सभी दोहे एक से बढ़ कर हैं. इस विधा का इन दिनों में सुंदर प्रयोग आपके यहाँ देखने को मिला है. बहुत खूब.

    ReplyDelete
  38. सुन्दर और अनुकरणीय दोहे।

    ReplyDelete
  39. सभी दोहों के भाव अच्‍छे हैं बस 13-11की मात्राओं का पालन कर लें।

    ReplyDelete
  40. वर्ष की श्रेष्ठ कथा लेखिका चुने जाने की बधाई.

    ReplyDelete
  41. सभी दोहे मन को भाये ...सीख देते हुए अच्छे दोहे हैं ...बाकी शास्त्री जी और अजीत जी ने बता ही दिया है ..

    ReplyDelete
  42. मैं पिछले कुछ महीनों से ज़रूरी काम में व्यस्त थी इसलिए लिखने का वक़्त नहीं मिला और आपके ब्लॉग पर नहीं आ सकी!
    बहुत सुन्दर और लाजवाब दोहे ! बेहतरीन प्रस्तुती!

    ReplyDelete
  43. वाह निर्मला जी, बहुत ही सुन्दर दोहे हैं ... क्या ऐसी कोई विधा है कविता का जिसमें आपको महारत हासिल न हो ?
    मान गए !

    ReplyDelete
  44. "बिन आत्म सम्मान के, जीना गया फिजूल।
    उस जीवन को क्या कहें, जिसमें नहीं उसूल।।
    --

    sabhi dohe lajawab hain. aabhar.

    ReplyDelete
  45. अनुभवजन्य। अमल योग्य।

    ReplyDelete
  46. वाह वाह सारपूर्ण दोहे हैं सभी खास तोर पर चोथा और अंतिम बहुत अच्छे लगे धन्यवाद

    ReplyDelete
  47. उस जीवन को क्या कहें जिसमें नही उसूल । वाह वाह निर्मला जी एक से बढ कर एक दोहे हैं ।

    ReplyDelete
  48. sare dohe bahut acchhe lage. clap clap karne ko dil kar raha hai aapki is vidha ko padh kar.

    ReplyDelete
  49. निर्मला दी आपको बधाई भेजने के लिए आपकी ब्लॉग पर आयी लेकिन ऐसी दुख भरी कविताएं पढ़ कर मेरा मन ना जाने कैसा हो गया आंखों में आंसू आ गए . अब समझ आया मेरी सरोज बहन के जाने पर आपकी प्रतिक्रिया इतनी दिल को छू लेने वाली क्यों थीं । अब आगे कुछ नहीं लिख पा रही हूं आंसू शब्दों को समझने नहीं दे रहे हैं

    ReplyDelete
  50. बिना आत्मसम्मान के जीना गया फिजूल
    उस जीवन को क्या कहें जिसमे नहीं उसूल.....
    क्या क्या बात कही...
    बस वाह वाह वाह.....

    ReplyDelete
  51. bin aatmsammaan ke jeena...........

    bahut badhiya dohe hain nirmala ji khas taur se ye wala
    har vidha men parangat ho gai hain didi .

    ReplyDelete
  52. mam aap ne bahut sundar prastuti di hai.

    ReplyDelete
  53. mam aap ne bahut sundar prastuti di hai.

    ReplyDelete
  54. आज आपके अभूत सरे दोहे पढ़े मन क्या आत्मा भी प्रसन्न हो जाती है आपको पढ़कर ..पहले दोहे में कहने की जगह कहमे लिख गया है ..
    ग़ज़ल बहुत दिलकश और पुरमानी लगी यूँ कहो की अश्कों को शब्द बना डाला है आपने

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रिया ही मेरी प्रेरणा है।