14 December, 2009

  गज़ल
अपना इतिहास पुराना भूल गये
लोग विरासत का खज़ाना भूल गये
रिश्तों के पतझड मे ऐसे बिखरे
लोग बसंतों का जमाना भूल गये
दौलत की अँधी दौड मे उलझे वो
मानवता को ही निभाना भूल गये
भूल गये  आज़ादी की वो गरिमा
कर्ज़ शहीदों का चुकाना भूल गये
वो बन बैठे ठेकेदार जु धर्म के
वो अपना धर्म निभाना भूल गये
बीवी  के आँचल मे ऐसे उलझे
माँ का ही ठौर ठिकाना भूल गये
परयावरण बचाओ,  देते भाषण
पर खुद वो पेड लगाना भूल गये
भूल गये सब प्यार मुहब्बत की बात्
अब वो हसना हंसाना भूल गये


37 comments:

  1. behatareen. nirmala ji, badhaai sweekaren.

    ReplyDelete
  2. यथार्थवादी रचना के लिए शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  3. पर्यावरण पर भाषण देते पेड़ लगाना भूल गये ..
    बीबी के आँचल मे मा को भूल गये ...

    क्या क्या भूल गये ...!!

    ReplyDelete
  4. "भूल गये सब प्यार मुहब्बत की बात
    अब वो हँसना हँसाना भूल गये"


    बहुत खूब!

    ReplyDelete
  5. पर खुद वो पेड़ लगाना भूल गये, बहुत ही भावमय प्रस्‍तुति, सत्‍यता के बेहद निकट,आभार ।

    ReplyDelete
  6. बेहद उम्दा गजल लगी ,। बधाई

    ReplyDelete
  7. mom ..... बहुत सुंदर लगी यह ग़ज़ल.....

    ReplyDelete
  8. भूल गये आज़ादी की वो गरिमा
    कर्ज़ शहीदों का चुकाना भूल गये

    बहुत अच्छी और सच्ची ग़ज़ल

    ReplyDelete
  9. sab kuchh samet liya ....bahut sundar!!

    ReplyDelete
  10. बदलते दौर का एहसास

    ReplyDelete
  11. waah !

    bahut hi umdaa gazal.........

    रिश्तों के पतझड मे ऐसे बिखरे
    लोग बसंतों का जमाना भूल गये

    kyaa baat hai !

    ReplyDelete
  12. यथार्थवादी शेरों के साथ आपकी ग़ज़ल बहुत ही लाजवाब बन पड़ी है ......... उम्दा लिखा ........

    ReplyDelete
  13. यथार्थ कां चित्रित कर दिया आपने !!

    ReplyDelete
  14. आपकी विचार भरपूर रचना बहुत अच्छी लगी।

    भूल गए आजादी वो गरिमा,
    कर्ज शहीदों का चुकाना भूल गए

    इसकी जगह अगर आपको अच्छा लगे तो

    आजादी के नशे में हुए धुत्त ऐसे
    कर्ज शहीदों का चुकाना भूल गए

    ReplyDelete
  15. आज की परिस्थिति पर लिखी सटीक रचना...बधाई

    ReplyDelete
  16. बेहतरीन ग़ज़ल है,बिलकुल यथार्थपरक ...सबकी आँखें खोलती हुई

    ReplyDelete
  17. bahut hi sundar aur yatharthparak gazal.

    ReplyDelete
  18. वाह बहुत लाजवाब.

    रामराम.

    ReplyDelete
  19. अच्छी फटकार लगाई है , निर्मला जी।
    सामयिक और सार्थक।

    ReplyDelete
  20. बेहद खूबसुरत गजल लिखी है आपने

    ReplyDelete
  21. बहुत बहुत सुंदर ग़ज़ल है। याद दिलाती है उन लक्ष्यों की जिन्हें हमने खुद आजादी के आंदोलन के दौरान तय किया था। लेकिन आजादी को केवल कुछ लोगों ने अपना बना कर बाकी सब को धता बता दी।

    ReplyDelete
  22. बहुत बढ़िया रचना ...आभार

    ReplyDelete
  23. कुर्सी से चिपके इस तरह, कहीं आना-जाना भूल गए.

    बहुत सुन्दर!

    ReplyDelete
  24. satya ke bahut kareeb,hum kitne ehsaan bhul gayi,sunder rachana.

    ReplyDelete
  25. "भूल गये आज़ादी की वो गरिमा
    कर्ज़ शहीदों का चुकाना भूल गये"

    वाह! लाजवाब गजल्!
    जिसका हर शेर वास्तविकता को चित्रित कर रहा है....
    आभार्!

    ReplyDelete
  26. इस भुलक्कड़ स्वभाव के कारण ही हम कई भूल कर रहे हैं... अफ़सोस..
    पर बहुत ही सुन्दर कृति..

    आभार..

    ReplyDelete
  27. bahut si cheejein yaad aa jayengi ji..bahut hi achhi rachna :)

    ReplyDelete
  28. बहुत ही सुन्‍दर प्रस्‍तुति ।

    ReplyDelete
  29. अति सुन्दर ! अपनी भूलों का अहसास कराने के लिये आपका जितना आभार माना जाये कम होगा । आपने अपना दायित्व बखूबी निभाया है । आपका कोटिश: धन्यवाद !

    ReplyDelete
  30. Sahi kaha...log rishton kee patjhad me basant bhool jate hain....harek pankti marmik hai!

    ReplyDelete
  31. Khoob gaye pardesh ki apne deewar-o-dar bhool gaye,
    Sheesh mahal ne aisa ghera,
    Mitti ke ghar blhol gaye.

    ReplyDelete
  32. पता नही कैसे एस बेहतरीन रचना तक इतना देर से पहुँच पाया..बहुत बढ़िया रचना..बधाई

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रिया ही मेरी प्रेरणा है।