23 November, 2009


गज़ल
ज़िन्दगी से मैने कहा कि मैं गज़ल सीखना चाहती हूँ तो उसने कहा कि तुम्हारे पास क्या है जो गज़ल लिखोगी? मैने कहा देखो इस मे काफिया भी है रदीफ भी है तो वो हंसी और बोली अरे! मूर्ख ये बहर मे नहीं है। और मैं इसे गज़ल न बना पाई। तो आप भी इस बेबहरी को ऐसे ही सुन लीजिये। आज पोस्ट करने के लिये और कुछ नहीं है न ।


चाहता हूँ खुद तेरी तकदीर लिख दूँ
खामोश होठौं पर एक तहरीर लिख दूँ

तू मिले या ना मिले कभी ज़ालिम्
दिल पर तेरे अपनी तस्वीर लिख दू

क्या दूँ तुझे इश्क मे इस के सिवा कि
तेरे नाम दिल की जागीर लिख दूँ

आओगी कभी तो कोई दुआ मांगने गर
खुद को इश्क ए फकीर लिख दूँ

मैं जानता हूँ अपनी हस्ती को ------
आ तेरे माथे की लकीर लिख दूँ

29 comments:

  1. तू मिले या न मिले कभी जालिम
    दिल पर तेरी तस्वीर लिख दूं !
    क्या बात है , बहुत बढ़िया, दिल की बात निर्मला जी !

    ReplyDelete
  2. माँ जी चरण स्पर्श

    क्या बात है माँ जी , हर एक पंक्ति में गजब की समर्पण दिखी ,हर एक पंक्ति ने दिल को छु लिया । और आप है की कहती है कि कुछ और था नहीं लिखने को,आपके नजर में ये कुछ नहीं तो मैं चाहुँगा की ऐसे आप रोज ही लिखें।

    ReplyDelete
  3. ग़ज़ल बहर में ही हो सकती है, तभी वह ग़ज़ल होती है। लेकिन बात बहर की मोहताज नहीं है। जब वह एक रूप मे नहीं समाती है तो अपने लिए नए रूप तलाशती है। इसी लिए अनेक काव्य रूप बने हैं और जब तक कविता है तब तक नए नए रूप बनते रहेंगे। बात को कभी रूप का मोहताज नहीं होना चाहिए। आप ने बहुत सुंदर बात कही है इस रचना में।

    ReplyDelete
  4. मैं जानता हूँ अपनी हस्ती को .....
    आ तेरे माथे की लकीर लिख दूँ

    सुन्दर!

    ReplyDelete
  5. bahut hi sundarta se dil ke jazbaaton ko bayan kar diya.........ek ajeeb si kasak liye huye hai.........badhayi

    ReplyDelete
  6. काफिया...रदीफ़ ....बहर को फिर कभी फुर्सत में देखा जाएगा
    अभी इन सबका जिक्र करके
    मजा न खराब कीजिये !
    मुझे तो बहुत बढ़िया लगी !
    एकदम पाकीजगी भरी सच्ची ग़ज़ल ! जो बिना दस्तक दिए दिल में घर कर जाती है !

    क्या दूँ तुझे इश्क मे इस के सिवा कि
    तेरे नाम दिल की जागीर लिख दूँ

    आओगी कभी तो कोई दुआ मांगने
    गर खुद को इश्क ए फकीर लिख दूँ

    ReplyDelete
  7. क्या दूँ तुझे इश्क मे इस के सिवा कि
    तेरे नाम दिल की जागीर लिख दूँ !



    बहुत सुंदर बात कही है !

    ReplyDelete
  8. रदीफ़ काफिया की समझ तो यूँ भी नहीं हमें ...बात दिल तक पहुँचने से है हम अज्ञानियों के लिए ...
    तेरे नाम दिल की जागीर लिख दू ...निहाल कौन ना हुआ होगा ...ऐसी पाकीजा दिल की इबारत से ...!!

    ReplyDelete
  9. ज़िन्दगी की ग़ज़ल में बहर नहीं भाव होने जरूरी होते है जो आप की ग़ज़ल में हैं...बधाई.
    नीरज

    ReplyDelete
  10. आदरणीया निर्मला जी आप बेहद विनम्र हैं..आप की लेखनी जितनी कुशल-प्रखर-सुन्दर है उस अनुपात में विनम्रता बेहद ही ज्यादा है. मुझ जैसे लोगों के लिए सीखने के लिए ढेरों कुछ उमड़ा पड़ा है आपके लेखन में..बहुत ही सुन्दर रचना है आपकी ये वाली भी..कि हर पंक्ति कोट कर दूं..!!

    ReplyDelete
  11. नीरज जी ने सही बात कही

    ReplyDelete
  12. aaogee kabhi to dua mangne..agar khud ko ishqe fakeer likh dun......awesome...

    ReplyDelete
  13. सुन्दर , सरल , मनभावन रचना

    ReplyDelete
  14. बहुत ही ख़ूबसूरत और भावपूर्ण ग़ज़ल लिखा है आपने! दिल को छू गई आपकी ये शानदार ग़ज़ल!

    ReplyDelete
  15. आओगी कभी तो कोई दुआ मांगने
    गर खुद को इश्क ए फकीर लिख दूँ
    बहुत ही सुन्दर लिखा है....एक एक शेर भावपूर्ण

    ReplyDelete
  16. बहुत सुंदर गजल जी, बाकी हमे इस से ज्यदा समझ नही है गजल ओर कवितओ की

    ReplyDelete
  17. बहुत ही सुन्दर लिखा है.
    हिन्दीकुंज

    ReplyDelete
  18. काफिया, रदीफ़, बहर।
    निर्मला जी, आज तो हम अनपढ़ सा महसूस कर रहे हैं।
    वैसे ग़ज़ल तो पढने में आनंद आया।

    ReplyDelete
  19. क्या रदीफ़ क्या बहर जो दिल को भाये वही सुन्दर है सही है और यह बहुत पसंद आई है क्यों की यह सच्ची है और बहुत बहुत अच्छी है .

    ReplyDelete
  20. शेर भावपूर्ण है
    तेरे नाम दिल की जागीर लिख दूँ !
    आओगी कभी तो कोई दुआ मांगने
    गर खुद को इश्क ए फकीर लिख दूँ

    ReplyDelete
  21. मुझे तो ग़ज़ल के मायने भी नहीं पता, केवल इतना कह सकता हूँ कि आपकी "बेबहरी" पढ़कर बहुत बहुत अच्छा लगा. मेरे लिए तो यह ग़ज़ल से भी बढ़कर है. सादर.

    ReplyDelete
  22. काफिया तो यूँ भी हमको कम ही समझ आता है ...........हां दिल की बात जरोर जल्दी समझ अ जाती है ........... और आपकी ये ग़ज़ल भी कमाल की है .......... दिल में उतर गयी ..........

    ReplyDelete
  23. मैं जानता हूँ अपनी हस्ती को
    आ तेरे माथे की लकीर लिख दूँ

    सुन्दर भाव मय प्रस्तुति

    ReplyDelete
  24. मैं जानता हूँ अपनी हस्ती को
    आ तेरे माथे की लकीर लिख दूँ

    सुन्दर भाव मय प्रस्तुति

    ReplyDelete
  25. मैं जानता हूँ अपनी हस्ती को .....
    आ तेरे माथे की लकीर लिख दूँ


    -जबरदस्त जी!! क्या बात है!!

    ReplyDelete
  26. bahut umda gazal . behatareen sher, badhaai sweekaren.

    ReplyDelete
  27. तारीफ़ करूँ ये कोई नई बात नही होगी एक एक लाइन सुंदर एहसास लिए हुए..बस भा गयी हर लाइन..चंद ही पंक्तियाँ पर हर एकपंक्ति लाज़वाब एक सुंदर एहसास लिए हुए..बधाई सुंदर ग़ज़ल के लिए

    ReplyDelete
  28. ek ek sher vajanee hai bahut hee sunder gazal padane ko milee . badhai .

    ReplyDelete
  29. Kya gazab kee rachana hai! Pata nahee meree nazarse ye kaise chhoot gayee thee!

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रिया ही मेरी प्रेरणा है।