06 January, 2011

gगज़ल gazal

ये गज़ल दोबारा पोस्ट की पहले एक दो गल्तियाँ थी उन्हें सही करते हुये पोस्ट डिलीट हो गयी कृप्या इसे दोबारा देखें। असुविधा के लिये खेद है।


गज़ल 
देखो उनकी यारी रामा
दुनियाँ है दो धारी रामा

खाली बैठे तोडें कुर्सी
नौकर हैं सरकारी रामा

माँग रहे बेटों की कीमत
रिश्तों के व्यापारी रामा

कैसे कैसे नाच दिखाये
नारी की मत मारी रामा

मजबूरी रिश्ते ढोने की
पिछला कर्जा भारी रामा

सात जनम का झूठा वादा
एक जनम ही भारी रामा

खोटे सिक्के शान से चलते
सच्चाई तो हारी रामा

ऊपर है बाना साधू का
मन मे पर मक्कारी रामा

झूठे रिश्ते झूठे नाते
ये है दुनियादारी रामा

होड लगी है बस दौलत की
होती मारा मारी रामा

दाल दही थाली से गायब
हो गयी चीनी खारी रामा

रोटी कपडों के लाले हैं
लोगों की लाचारी रामा

रिश्वत दे कर सम्मानों की
करते दावेदारी रामा

68 comments:

  1. आदरणीय निर्मला जी
    नमस्कार !
    .............सुन्दर सशक्त संदेश

    ReplyDelete
  2. .हर शेर का एक ख़ास मतलब है ...बढ़िया गजल ...शुक्रिया

    ReplyDelete
  3. अज अपनी गलती सही करते हुये मुझ से पोस्ट ही डिलीट हो गयी जिस पर इन सब के कमेन्ट्स आ चुके थे
    1 संजय भास्कर [दोबारा कमेन्ट देने के लिये शुक्रिया\
    2आशा जी
    3 सोमेश सक्सेना जी
    4 अजीत गुप्ता जी
    5 वन्दना जी
    6 अभि जी
    7 इस्मत ज़ैदी जी
    8 रश्मि जी
    9 हर्षवर्धन जी
    10 सदा जी
    11 सुशील बकलीवाल जी
    12सुरिन्द्र मुह्लिद
    12डा. रूपचन्द शास्त्री मंयक जी
    14 वाणी जी
    15 अन्तर सोहिल जी
    16 अरविन्द जी
    17 ग्यानचंद मर्मग्य जी
    इन्दर्जीत भट्टाचार्य सैल जी
    18 श्री दिनेश राय दिवेदी जी
    इन सब से क्षमा चाहती हूँ। कृ्प्या अन्यथा न लें।

    ReplyDelete
  4. अरे कोई बात नहीं...ये तो होता रहता है...आप बेवजह ही क्षमा मांग रही हैं ... :)

    ReplyDelete
  5. jai siya rama,jai siya rama---------------------------------------------------------------------------------rama,rama

    ReplyDelete
  6. Nirmala jee, kshama mang kar hamein sharminda na karein ... aapki lajawaab ghazal ko phir se kya baar baar padhne ko jee karta hai ...

    ReplyDelete
  7. कोई बात नही जी, यह हो जाता हे, धन्यवाद

    ReplyDelete
  8. हर शेर का एक ख़ास मतलब है ...बढ़िया गजल ...शुक्रिया

    ReplyDelete
  9. हर शेर का एक ख़ास मतलब है ...बढ़िया गजल ...शुक्रिया

    ReplyDelete
  10. बहुत ही बेहतरीन ग़ज़ल है निर्मला जी.... हर एक शेअर मायनेखेज़ है...

    ReplyDelete
  11. एकदम अलग तरह की गज़ल है
    बहुत ही बढ़िया.

    ReplyDelete
  12. समाज की विसंगतियों पर
    बहुत ही बढ़िया, रचना

    ReplyDelete
  13. इस रचना में आपने बहुत से भावों को समेटा है. 'रामा' ने मानवीय व्यथा ढोने का कर्तव्य निभाया है. बहुत अच्छी ग़ज़ल.

    ReplyDelete
  14. आनंद दायक पोस्ट ...शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  15. निम्मो दी!!
    समाज की वर्त्तमान स्थिति को आईना दिखाती ग़ज़ल!!

    ReplyDelete
  16. बहुत खूबसूरत ग़ज़ल है निर्मला जी ।
    नव वर्ष की शुभकामनायें ।

    ReplyDelete
  17. ग़ज़ल पर ऐसे ऐसे प्रयोग,
    ब्लॉगिंग की महिमा न्यारी रामा ;)

    ऐसे ग़ज़ल तो कहीं नहीं पढ़े ;)
    लिखते रहिये ....

    ReplyDelete
  18. • इस ग़ज़ल में अपने समय और समाज की गहरी पहचान नज़र आता है।

    ReplyDelete
  19. खुबसूरत शेर बहुत बहुत बधाई
    नव वर्ष की शुभकामनाये ,नया साल आपको खुशियाँ प्रदान करे

    ReplyDelete
  20. लो हम फिर से आ गए।
    पुरानी टिप्पणियों को मेरे खयाल से ब्लागर में जा कर देखा जा सकता है।

    ReplyDelete
  21. वाह!आज तो कुछ नया ही पढ़ने को मिला।
    ..कविता को आम जन से जोड़ने के लिए आम जन द्वारा समझी जा सकनी भाषा में भी अवश्य लिखा जाना चाहिए। इस कोशिश में यह ध्यान रखना होगा कि सरलतम भाषा में गहनतम चिंतन रखा जा सके क्योंकि आमजन भाषा नहीं सार बखूबी समझते हैं। इस दृष्टि से आपकी इस गज़ल महत्व अधिक है।

    ReplyDelete
  22. ला-जवाब, बेहतरीन गजल....
    हर शेर उम्दा!!!

    ReplyDelete
  23. निर्मम और सपाट व्यंग।

    ReplyDelete
  24. कपिला जी, बहुत ही अच्चा व्यंग कसा है आपने इस ग़ज़ल के माध्यम से ... संदर प्रस्तुति.

    ReplyDelete
  25. सात जनम का झूठा वादा
    एक जनम ही भारी रामा
    रिश्ता अगर बोझ हो, तो हर पल भारी हो जाता है, बहुत ही सच्चा शेर है...
    खोटे सिक्के शान से चलते
    सच्चाई तो हारी रामा...
    हर तरफ़ यही देखने को मिल रहा है...
    बहुत अच्छी ग़ज़ल है.

    ReplyDelete
  26. लाजवाब..... एक एक शेर खजाने से ढूंढ़ कर लायीं हैं आप

    ReplyDelete
  27. बहुत खूबसूरत ग़ज़ल है !!

    ReplyDelete
  28. रिश्वत देकर,सम्मानों की '
    करते दावेदारी रामा। बेहतरीन शे'र , सार्थक और उम्दा ग़ज़ल , निर्मला कपिला जी को मुबारकबाद।

    ReplyDelete
  29. chaliye isi bahane phir aapka post upar aa gaya aur ek baar phir main gazal ke saath ho gai ....

    ReplyDelete
  30. अब क्या होगा रे रामा
    देश तेरे भरोसे रे रामा
    लाजवाब

    ReplyDelete
  31. arey anayatha lene wali kya baat hai ji.......achi rachna hai....

    raama re raama!

    ReplyDelete
  32. हर एक शेर पर सिर्फ वाह वाह वाह कहते चले जाने को जी चाह रहा है...

    क्या लिखा है आपने...ओह..लाजवाब !!!!

    आपको और आपके कलम को नमन,इस अद्वितीय कृति के लिए....

    ReplyDelete
  33. आप इतना सुन्दर लेख, कहानियां, कवितायेँ, ग़ज़ल आदि कैसे लिख लेती है निर्मला जी?..... मैंने तो जब भी लिखना चाहा, एक सिरा पकड़ो तो दूसरा छूट जाता है .......... बहरहाल!
    इस सुन्दर रचना के लिए आभार.

    ReplyDelete
  34. वाह! क्या बात है, बहुत सुन्दर!

    ReplyDelete
  35. बहुत बढ़िया गज़ल है निर्मला दी ! हर शेर गहन भाव को समेटे हुए है और हर व्यंग चुटीला है ! अपनी रचना में आपने जीवन की विषमताओं को बड़ी खूबी से अभिव्यक्त किया है ! मेरी शुभकानाएं स्वीकार करें !

    ReplyDelete
  36. इतनी सुंदर गजल लिखी है
    मैं तो हूं बलिहारी रामा ।

    ReplyDelete
  37. गजल के शब्द बहुत सुन्दर और गहन अर्थ लिए हुए हैं |बधाई |
    आशा

    ReplyDelete
  38. aadarniy mam
    abhi tak to aapke lekh v sasmaran hi padhti aai thi,par aap gazal bhi utni hi khubsurati ke saath likhti hain ,aapki likhi pichhle gazlo ko bhi padha .bahut hi bahatreen tath yatharthata se bhari bilkul sateek gazlen hai aapki---

    hardik bhinadan karti hun---
    poonam

    ReplyDelete
  39. मांग रहे बेटों की कीमत
    रिश्तों के व्योपारी, रामा
    खोते सिक्के शान से चलते
    सच्चाई तो हारी, रामा

    ग़ज़ल का हर शेर अपने आप में सम्पूर्ण है
    भाव और कहन लाजवाब हैं ...
    बधाई .

    ReplyDelete
  40. मांग रहे बेटों की कीमत
    रिश्तों के व्योपारी, रामा
    खोते सिक्के शान से चलते
    सच्चाई तो हारी, रामा
    ....माँ जी!
    जीवन का कटु सत्य उजागर कर रही है आपकी ग़ज़ल की हर पंक्ति.....
    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामना

    ReplyDelete
  41. छोटी बहर पे लिखी लाजवाब ग़ज़ल है ...
    आपके विचार स्पष्ट और अभिव्यक्ति कमाल की होती है हमेशा ..

    ReplyDelete
  42. निर्मला जी, छोटी बहर में बहुत प्‍यारी गजल।

    ---------
    पति को वश में करने का उपाय।

    ReplyDelete
  43. जीना हुआ मुहाल रे रामा.

    ReplyDelete
  44. वाह क्या बात है
    बहुत खूब - बहुत सुन्दर

    "सात जनम का झूठा वादा
    एक जनम ही भारी रामा
    खोटे सिक्के शान से चलते
    सच्चाई तो हारी रामा"

    पूरी रचना में हमारे समाज की नब्ज है.
    हर पंक्ति सत्यता लिए असरदार है
    एक जगह पर थोड़ी मुस्कान आ गयी :
    "दाल दही थाली से गायब
    हो गयी चीनी खारी रामा"

    सोच रहे थे की यहाँ चीनी की जगह
    प्याज हो सकता है कि नहीं :)

    ReplyDelete
  45. निर्मला जी,
    मुझे तो बार बार पढ़कर भी यह ग़ज़ल नई लगती है !
    आज के दौर की संवेदना से लबालब भरी है आपकी ग़ज़ल !
    -ज्ञानचंद मर्मज्ञ

    ReplyDelete
  46. वाह, निर्मला जी, बेहतरीन ग़ज़ल है यह।

    समाज की विसंगतियों पर अच्छा कटाक्ष किया है आपने।
    बधाई।

    ReplyDelete
  47. बहुत खूब निर्मलाजी । आज की समाज की मानसिकता को दर्शाती हुई एक सुन्दर गज़ल ।
    नये साल की बधाई स्वीकारे ।

    ReplyDelete
  48. बेहतरीन रचना

    ReplyDelete
  49. वाह वाह वाह!
    क्या बेहतरीन रचना है ये..
    बहुत ही सुन्दर..

    आभार

    ReplyDelete
  50. बहुत खूबसूरत ग़ज़ल है|धन्यवाद|

    ReplyDelete
  51. बहुत खूबसूरत गजल........... प्रत्येक शेर मेँ बेशकीमती भाव कलमबद्ध किया है आपने ।

    आपको एवं आपके परिवार को मकर संक्रान्ति की शुभकामनायेँ

    "गजल............ आईँ थी जब सामने मेरे तुम"

    ReplyDelete
  52. बेहतरीन रचना ..... आइना है
    आज के सामाजिक और व्यावहारिक पक्ष का

    ReplyDelete
  53. बहुत ही गहरी बात कही है आपने !

    होड लगी है बस दौलत की
    होती मारा मारी रामा......

    बिल्कुल सही कहा है आपने ....

    कर दिया है
    दौलत की दौड़ में
    खुदा लापता !

    आभार

    हरदीप

    ReplyDelete
  54. सक्रांति ...लोहड़ी और पोंगल....हमारे प्यारे-प्यारे त्योंहारों की शुभकामनायें......सादर

    ReplyDelete
  55. कर दिया है
    दौलत की दौड़ में
    खुदा लापता !……………यही होता है।
    *****************************************************************
    उतरायाण: मकर सक्रांति, लोहड़ी, और पोंगल पर बधाई, धान्य समृद्धि की शुभकामनाएँ॥
    *****************************************************************

    ReplyDelete
  56. शब्द,भाव,लय हर तरीके से दुरुस्त एक बेहतरीन ग़ज़ल...बहुत बहुत बधाई..प्रणाम माता जी

    ReplyDelete
  57. निर्मला जी , बहुत करारा व्यंग्य है ।

    ReplyDelete
  58. duniyaa kee bahut saari visangatiyon par comment karti hui rachna hai ...bahut acchi lagi

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रिया ही मेरी प्रेरणा है।