17 November, 2010

कविता [माँ जैसा बचपन लाओ न}



कविता

मम्मी से सुनी उसके बचपन की कहानी
सुन कर हुई बडी हैरानी
क्या होता है बचपन ऐसा
उड्ती फिरती तितली जैसा
मेरे कागज की तितली में
तुम ही रंग भर जाओ न
नानी ज्ल्दी आओ ना
अपने हाथों से झूले झुलाना
बाग बगीचे पेड दिखाना
सूरज केसे उगता है
केसे चांद पिघलता है
परियां कहाँ से आती हैं
चिडिया केसे गाती है
मुझ को भी समझाओ ना
नानी जल्दी आओ ना


गोदी में ले कर दूध पिलाना
लोरी दे कर मुझे सुलाना
नित नये पकवान खिलाना
अच्छी अच्छी कथा सुनाना
अपने हाथ की बनी खीर का
मुझे स्वाद चखाओ ना
नानी जल्दी आओ ना


अपना हाल सुना नहीं सकता
बसते का भार उठा नही सकता

मेरी अच्छी प्यारी नानी
तुम ही घोडी बन कर
इसका भार उठाओ ना
नानी ज्ल्दी आओ ना


मेरा बचपन क्यों रूठ गया है
मुझ से क्या गुनाह हुअ है
मेरी नानी प्यारी नानी
माँ जैसा बचपन लाओ न
नानी ज्ल्दी आओ न !! 

68 comments:

  1. आपकी कविता बहुत ही अच्छी है...
    मैंने भी एक याद लिखी थी अपनी नानी के नाम...

    ReplyDelete
  2. हमने कुछ दिनों पहले एक कविता पढ़ी थी, दादी या नानी पर ही, उन्होंने तो बड़े चुटीले अंदाज़ में लिखा था, पर नानी जी पर तो इसी तरह की साफ़ सुधारी कविता जमती है...
    अच्छी रचना, बच्चों को तो बहुत पसंद आएगी, हमारे अन्दर के बच्चे को भी अच्छी लगी ;)
    लिखते रहिये ...

    ReplyDelete
  3. कितनी प्यारी और चंचल सी कविता है | मुझे भी अपनी नानी का स्मरण हो आया| बहुत खूब..

    ReplyDelete
  4. बहुत ही सुंदर चित्रण। मेरे लिये तो नानी ही मेरी माँ थीं। आभार……।

    ReplyDelete
  5. सूरज कैसे उगता है
    कैसे चांद पिघलता हे
    परियां कहां से आती हैं
    चिड़िया कैसे गाती है
    मुझको भी समझाओ ना...

    बहुत ही सुंदर रचना ,बाल मन की जिज्ञासा औा नानी के प्रति उसके लगाव को बहुत कोमलता से आपने शब्दों में पिरोया है।...शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  6. पुरानी यादें ताज़ी हो गयी , मेरी नानी का स्वर्गवास हो गया था इस साल और मैं जा भी नहीं पाया - अब सब सूना लगेगा जब मामा के घर जाऊँगा :(

    ReplyDelete
  7. बच्चों से बालपन का छिनना न सिर्फ बच्चे के लिए,बल्कि परिवार,समाज और अंततः देश के लिए ख़तरनाक होगा। यह प्रक्रिया धीमी सही,मगर लगातार जारी है। वात्सल्य ने सूर को भी आंखें दी थीं मगर आज.............ओह!

    ReplyDelete
  8. दिल को छू लेने वाली कविता.

    ReplyDelete
  9. सुंदर अभिव्यक्ति |बधाई आशा

    ReplyDelete
  10. आत्मीय संबंधों को दर्शाती रचना बहुत सुंदर , आभार

    ReplyDelete
  11. वाह! बहुत प्यारी कविता ।

    ReplyDelete
  12. बचपन को याद कराती बहुत ही प्यारी कविता।

    ReplyDelete
  13. सुन्दर व चंचल बाल कविता।

    ReplyDelete
  14. बाल सुलभवृत्ति की याद दिलाती है ये रचना.

    ReplyDelete
  15. दादी अम्मा मुझे बताओ , दिन भर सूरज क्यूँ ढलता ...
    घटता बढ़ता चाँद रोज क्यूँ है कैसे बादल बनता ..

    ReplyDelete
  16. तरही मुशायरे में एक शेर कुछ यूं हुआ था-
    वो दादी-नानी के क़िस्सों की गुम सदाएं हैं
    परी कथाएं भी अब तो ’परी कथाएं’ हैं
    और आज...
    आपकी इस खूबसूरत कविता ने...
    बचपन की ऐसी ही यादों को जगा दिया...
    बहुत उम्दा लिखा है.

    ReplyDelete
  17. बचपन की सुंदर यादों को....सुंदर शब्दों में ढाल कर....कविता का रुप दिया है आपने....बहुत बहुत बधाई!

    ReplyDelete
  18. बहुत ही मासूम कविता ,बहुत पसंद आई यह ..शुक्रिया

    ReplyDelete
  19. अच्छी अच्छी कथा सुनाना
    अपने हाथ की बनी खीर का
    मुझे स्वाद चखाओ ना
    नानी जल्दी आओ ना

    निर्मला जी बहुत ही प्यारी बाल कविता लिखी ....

    ReplyDelete
  20. माँ की याद दिला दी आपने , अब नहीं हैं वो मेरे पास !

    ReplyDelete
  21. बहुत अच्छी रचना दीदी। मैं तो इसे दो तीन बार गा चुका। आभार इस प्रस्तुति के लिए।

    ReplyDelete
  22. बालपन की अलौकिक स्मृतियाँ
    बहुत सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  23. आदरणीय निर्मला माँ
    नमस्कार
    बहुत ही मासूम कविता ,बहुत पसंद आई यह ......शुक्रिया

    ReplyDelete
  24. बहुत भावुक देने वाली रचना.

    ReplyDelete
  25. नानी होती ही है सबसे प्यारी बहुत सुन्दर कविता.

    ReplyDelete
  26. मैने अपनी नानी को नही देखा और मै दादी हूँ । पर आप की ये कविता बहुत अच्छी लगी । मां की तरह नानी भी मन के कहीं बहुत करीब होती है ।

    ReplyDelete
  27. आप भी यादों में खो गईं...बचपन की यादें हीती ही ऐसी हैं कि हर कोई ढूंढना चाहता है।
    ..अच्छा लगा.

    ReplyDelete
  28. धन्य हो निर्मला जी !

    बहुत बहुत कोमल और भावभीनी कविता के रूप में आपने जैसे शब्दों का आँचल पसार दिया है

    वाह वाह ..........आनन्द आगया ..........बधाई इस अनुपम रचना के लिए

    ReplyDelete
  29. आहा! कितनी सुन्दर. बहुत अच्छी लगी. आभार.

    ReplyDelete
  30. बहुत ही सुंदर चित्रण....
    मुझे अपनी नानी का स्मरण हो आया...

    ReplyDelete
  31. बहुत प्यारी और मासूम कविता

    ReplyDelete
  32. बचपन को लेकर आपने बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति प्रस्तुत की है!

    ReplyDelete
  33. मत भावुक हो उठा... बहुत प्यारी कविता

    ReplyDelete
  34. आपकी कविता पढकर नानी की याद आ गयी. बहुत दिन हो गए है नानी घर गए हुए. अच्छी व भावुक कविता लिखी है आपने.

    ReplyDelete
  35. ADaraniya Mam,
    Bahut khoobasurati se apne bal manobhavon ki abhivyakti ki hai---bachapan yad aa gaya.itane sundar balgeet ke liye shubhkamnayen.
    Poonam

    ReplyDelete
  36. आजकल आप कहाँ हैं...जो इतनी सुंदर सुंदर बालसुलभ कवितायें निकल रही हैं. :)

    सुंदर कविता.

    ReplyDelete
  37. आत्मीय रचना. बहुत सुन्दर.

    ReplyDelete
  38. निम्मो दी.. छुटकी को थोड़ा और बड़ा हो जाने दीजिए , वो भी अपनी मम्मी से यही सब सवाल करेगी.. सुभद्रा कुमारी चौहान स्मरण हो आईं!!

    ReplyDelete
  39. दिल को छू गई आपकी यह रचना ....सचमुच अब हालात यह है की सम्पूर्ण सुविधाओं के बिच भी बच्चें बचपन स्वछन्द रमणीयता से दूर हो रहे है .

    ReplyDelete
  40. बहुत ही सुन्‍दर शब्‍द भावमय करती प्रस्‍तुति ।

    ReplyDelete
  41. निर्मला जी देर से आ पायी। शादियों का मौसम है तो कम ही समय मिल पाता है। दोहिती अमेरिका से आ गयी है तो उसके लिए कविता लिखी जा रही है। बढिया है। उसे हमारी तरफ से भी प्‍यार दें।

    ReplyDelete
  42. आदरणीया निर्मला कपिला जी, उम्र के इस पड़ाव पर भी आपके अंदर के बचपन को देख कर आप से ईर्ष्या हो रही है| सत्य वचन बोलने की धृष्टता करने के लिए क्षमा प्रार्थी हूँ|

    ReplyDelete
  43. सच आज वो बचपन नहीं है .. खो गया है समय की रफ़्तार में ... गहरे भाव लिए ..... बहुत देर तक सोचता रहा इसे पढने के बाद ... क्या कमी रह गयी हम लोगों से ...

    ReplyDelete
  44. बहुत सुन्दर कविता......

    ReplyDelete
  45. वाह! बहुत ही सुन्दर एवं उपारी सी बालसुलभ कविता....पढकर आनन्द आया!!
    आभार्!

    ReplyDelete
  46. शब्दातीत अभिव्यक्ति, साधुवाद.

    ReplyDelete
  47. manobhavo kee sunder abhivykti jo laad aur pyar kee chashnee me pagee huee hai.
    Ati sunder

    ReplyDelete
  48. वाह और आह दोनों एक साथ मुंह से निकला...

    भावुक मोहक अतिसुन्दर कविता...वाह !!!

    कुछ टंकण त्रुटियाँ रह गयीं हैं,किपाया उन्हें दूर कर लें...

    जैसे :-

    कैसे ,केसे रह गयी हैं..इसी प्रकार अन्य स्थानों पर भी ऐ के स्थान पर ए की मात्रा रह गयी है..

    ReplyDelete
  49. नानी की कहानी और नानी की मनुहार बहुत हृदयस्पर्शी है ..

    बचपन में एक कविता पाठ्यक्रम में थी ..

    नानी के घर गई अभी मां तू परसों से
    ऐसा लगता है कि मिली ना हो बरसों से ..

    बचपन कभी पीछे नहीं छूटता मांजी!

    ReplyDelete
  50. मीठी...बहुत मीठी

    ReplyDelete
  51. bahut pyari pyari nani se manhaar karti baal sulabh rachna...
    bahut achha laga....

    ReplyDelete
  52. nani hoti hi jo aisi hai .is rishte se me ek anokha snsar bsa hota hai jise bhut hi sahaj prwah me aapne pathko ke samne prstut kiya hai .
    mnbhawan !

    ReplyDelete
  53. क्या कहूँ, बहुत ही सुन्दर रचना है ... यादों को ताज़ा कर गई ... अब वो बचपन कहाँ ... हम भी अपने बच्चों को वो खुशी कहाँ दे पाए है ..

    ReplyDelete
  54. सम्बन्धों की खूबसूरत चित्रकारी..

    ReplyDelete
  55. बचपन से दादी एवं नानी का बेहद मजबूत रिश्ता है.बचपन के नाम एक भावपूर्ण पैगाम...खूबसूरत कविता इस भावपूर्ण कविता के लिए आपको बहुत बहुत बधाई...पुराने बचपन के दिन याद आ जाते है जब ऐसी प्रस्तुति सामने होती है...सुंदर रचना के लिए आभार

    ReplyDelete
  56. Nirmala ji, bahut acchi aur pyari kavita hai

    ReplyDelete
  57. Shri Guru Nanak Dev ji de guru purab di lakh lakh vadhaian hoven ji

    ReplyDelete
  58. आज पहली बार आपके ब्लॉग पर आया हूँ बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति ........

    ReplyDelete
  59. मैंने अपनी नानी जी नहीं देखी ... लेकिन मैंने अपनी माँ को नानी के रूप में बच्चो को बहुत प्यार करते देखा है.. आपकी कविता दिल को छु गयी.. निर्मला जी सुन्दर कविता के लिए हार्दिक बधाई ..

    ReplyDelete
  60. बहुत सुन्दर बालसुलभ कविता.बहुत प्यारी अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  61. सुन्दर भाव और अभिव्यक्ति के साथ शानदार रचना लिखा है आपने! बधाई!

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रिया ही मेरी प्रेरणा है।