25 January, 2010

जीना सीख लिया है। [कविता]
चल रही है दोनो
मखमली सी चाहतें
और
और खार सी जिन्दगी
समानान्तर रेखाओं की तरह
दूरी बना कर
उठता है
दोनो के बीच
एक समुद्र
कुछ अनुभूतियाँ और
कुछ संवेदनाये लिये
कभी कभी बह जाता है
कागज़ की पगडंडियों पर
शब्दों की दो किरणें
उधार ले कर
शायद दोनो ने
जीना सीख लिया है
कागज़ के साथ


44 comments:

  1. जिन्‍दगी में पल रही है मखमली सी चाहते, लेकिन वास्‍तव जीवन में तो खार ही है। अच्‍छा चिंतन है बधाई।

    ReplyDelete
  2. शायद नहीं, सचमुच जीना सीख लिया.
    बहुत अच्छा

    ReplyDelete
  3. मुबारक हो..कुछ नया सीखने के लिए।

    ReplyDelete
  4. jindagi ki raah par aise hi aage badhana hota hai aur fir dhire dhire chalana saikh hi jana hota hai ek sundar abhivyakti..badhiya rachana..prnaam swikaar karen..

    ReplyDelete
  5. Chaahatein aur Zindagi ki samanantarta....

    Achchhi Rachna

    ReplyDelete
  6. "कागज की पगडंडियों पर
    शब्दों की दो किरणें ..."

    सुन्दर कल्पना!

    ReplyDelete
  7. गहरी भावाव्यक्ति!

    ReplyDelete
  8. कागज़ की पगडंडियों पर
    शब्दों की दो किरणें
    उधार ले कर
    शायद दोनो ने
    जीना सीख लिया है
    कागज़ के साथ..
    बहुत सुंदर.

    ReplyDelete
  9. और निर्मला जी,

    हम आपको देख कर जीना सीख रहे हैं...

    ये फ़लसफ़ा अपना लिया है..

    पहन कर पांव में ज़ंज़ीर भी रक्स किया जाता है,
    आ बता दे के तुझे कैसे जिया जाता है...

    (अभी आपकी पिछली कहानी पेंडिंग पड़ी है रात को आराम से पढ़ूंगा...)

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  10. बहुत सुन्दर रचना है.
    हिन्दीकुंज

    ReplyDelete
  11. कभी कभी बह जाता है
    कागज़ की पगडंडियों पर
    शब्दों की दो किरणें
    उधार ले कर
    शायद दोनो ने
    जीना सीख लिया है
    कागज़ के साथ..

    बहुत सुन्दर भाव निर्मला जी !

    ReplyDelete
  12. कुछ अनुभूतियाँ और कुछ संवेदनाएं...

    बहुत जरुरी है इन्हें बांटते रहना.

    ReplyDelete
  13. सुंदर प्रस्तुति , अच्छी रचना

    ReplyDelete
  14. यही जिंदगी है....समन्वय सी करती हुई...
    सुन्दर अभिव्यक्ति....बधाई

    ReplyDelete
  15. आपने सभी लेखन से जुड़े लोगों की व्यथा इस कविता के माध्यम से व्यक्त कर दी. सच, जीवन में एक तरफ कांटे ही कांटे होते हैं.

    ReplyDelete
  16. जिन्दगी की यही रीत है, हार के साथ ही जीत है.

    ReplyDelete
  17. जिन्दगी की यही रीत है, हार के साथ ही जीत है.

    ReplyDelete
  18. बेहतरीन बढ़िया कहा आपने निर्मला जी ..

    ReplyDelete
  19. खुशी और गम ......... दोनो के साथ रहना भी सीख लेती है जिंदगी ........ गहरी प्रस्तुति है आपकी रचना .......

    ReplyDelete
  20. jeevan darshan ko bakhubi bayan kiya hai ..........zindagi phoolon ki sez hi nhi kanton bhari dagar bhi to hai aur dono sath sath hi chalte hain.

    ReplyDelete
  21. बहुत गहन अभिव्यक्ति.

    रामराम.

    ReplyDelete
  22. शायद जीवन इसी का नाम है....
    बहुत ही भावपूर्ण अभिव्यक्ति!!
    आभार्!

    ReplyDelete
  23. चाहत और जिंदगी, सचमुच दोनों का मेल बहुत मुश्किल से होता है, गर नामुमकिन नहीं।
    अच्छी संवेदनशील रचना।

    ReplyDelete
  24. लाजवाब... बहुत ही अच्छी रचना.....

    ReplyDelete
  25. Adaraneeya Nirmala ji,
    apakee kahaniyon kee hee tarah apakee kavitayen bhee bahut samvedanatmak hotee hain.shubhkamnayen.
    Poonam

    ReplyDelete
  26. बहुत सुंदर कविता
    आप को गणतंत्र दिवस की मंगलमय कामना

    ReplyDelete
  27. SUNDAR BHAAV AUR SUNDAR SHABDON
    KE MEL SE BANEE AAPKEE KAVITA
    BAHUT ACHCHHEE LAGEE HAI.

    ReplyDelete
  28. बहुत खूब माँ जी , जीना सीख लिया है कागज के साथ, लाजवाब ।

    ReplyDelete
  29. bahut sunder abhivyakti!
    गणतंत्र दिवस की आपको बहुत शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  30. बहुत ही अच्छी रचना।

    ReplyDelete
  31. kash har koi aapki tarah hi jeena seekh leta Maasi... to kitne bewajah ke jhagde na hote dunia me... khali dimaag shaitan ka ghar jo hota hai na..
    गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें....
    जय हिंद... जय बुंदेलखंड...

    ReplyDelete
  32. मुक्त छन्द के विरोधी जरा यह प्रभाव ला कर दिखाएँ !

    ReplyDelete
  33. मकमली रचना पढ़वाने के लिए आभार!

    नया वर्ष स्वागत करता है , पहन नया परिधान ।
    सारे जग से न्यारा अपना , है गणतंत्र महान ॥

    गणतन्त्र-दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  34. उधार लेकर
    शायद दोनों ने
    जीना सीख लिया है
    काग़ज के साथ
    बेहतरीन

    ReplyDelete
  35. कागज की पगडंडियों पर फैला अनुभूतियों और एहसासों का सागर शब्दों की जुबां में ...

    ReplyDelete
  36. makhmali chahaten.........aur khar si zindgi...........wah wah. bahut umda abhivyakti.

    ReplyDelete
  37. बहुत ही सुन्दर अभिव्यक्ति ! मखमली चाहतों और खार सी ज़िंदगी के प्रतिमान बहुत खूबसूत और सच्चे लगे | यही जीवन की निर्मम सच्चाई है | बहुत बहुत बधाई |

    ReplyDelete
  38. गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत हार्दिक बधाई!!!

    ReplyDelete
  39. गणतंत्र-दिवस की मंगलमय शुभकामना...

    ReplyDelete
  40. जीना सीख लिया है
    काग़ज के साथ
    बेहतरीन....!

    गणतंत्र-दिवस की मंगलमय शुभकामना...

    ReplyDelete
  41. बहुत सुन्दर रचना ! आपको और आपके परिवार को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  42. हाँ, मखमली चाहतों और खार सी जिंदगी के बीच कागज ही पुल का काम करता है...वरना यह जिंदगी कितनी नीरस होती न!

    ReplyDelete
  43. सुंदर। भावपुर्ण।

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रिया ही मेरी प्रेरणा है।