फिलबदीह 80- काव्योदय से हासिल गज़ल
बह्र --फाइलुन फाइलुन फाइलुन फाइलुन
काफिया आ रदीफ कौन है
गज़ल निर्मला कपिला
अब मुहब्बत यहां जानता कौन है
रूह की वो जुबां आंकता कौन है
मंजिलों का पता कागज़ों ने दिया
नाम से तो मुझे जानता कौन है
वक्त का हर सफा खोल कर देखती
कौन देता खुशी सालता कौन है
अब खुदा है या भगवान बोलो उसे
एक ही बात है मानता कौन है
ज़िन्दगी बोझ हो तो भी चलते रहो
रुक के मंज़िल पे पहुंचा भला कौन है --- ये अशार विजय स्वरणकार जी को समर्पित
झूठ की भी शिनाख्त किसे है यहां
चोर को चोर पहचानता कौन है
आंख कोई दिखाये तो डरते नही
गर चुनैती मिले भागता कौन है
हादसा हो गया लोग इकट्ठे हुये
चोट लगती जिसे देखता कौन है
लापता कितने बच्चे हुये हैं यहां
सच कहूँ तो उन्हे ढूंढ्ता कौन है
वक्त बेवक्त वो काम आया मेरे
किसको मांनूं जहां मे खुदा कौन है
बह्र --फाइलुन फाइलुन फाइलुन फाइलुन
काफिया आ रदीफ कौन है
गज़ल निर्मला कपिला
अब मुहब्बत यहां जानता कौन है
रूह की वो जुबां आंकता कौन है
मंजिलों का पता कागज़ों ने दिया
नाम से तो मुझे जानता कौन है
वक्त का हर सफा खोल कर देखती
कौन देता खुशी सालता कौन है
अब खुदा है या भगवान बोलो उसे
एक ही बात है मानता कौन है
ज़िन्दगी बोझ हो तो भी चलते रहो
रुक के मंज़िल पे पहुंचा भला कौन है --- ये अशार विजय स्वरणकार जी को समर्पित
झूठ की भी शिनाख्त किसे है यहां
चोर को चोर पहचानता कौन है
आंख कोई दिखाये तो डरते नही
गर चुनैती मिले भागता कौन है
हादसा हो गया लोग इकट्ठे हुये
चोट लगती जिसे देखता कौन है
लापता कितने बच्चे हुये हैं यहां
सच कहूँ तो उन्हे ढूंढ्ता कौन है
वक्त बेवक्त वो काम आया मेरे
किसको मांनूं जहां मे खुदा कौन है
बहुत सुंदर गज़ल.
ReplyDeleteइस सुन्दर ग़जल के लिये वधाई।
ReplyDeleteआपकी सक्रियता को नमन निर्मला दी। आप फेसबुक पर भी हैं तो ब्लॉग पर भी। आप परिवार के साथ भी हैं तो मित्रों के साथ भी। रिटायरमेण्ट के बाद भी इतनी ऊर्जा कैसे और कहाँ से लेती हैं आप?
bahut hi badhiya di--bahut hi sahaj aur svabhavik prastuti.
ReplyDeletebahut dino baad fir se apne blog par aa rahi hun haousala badhate rahiyega---naman ke saath
बेहतरीन ग़ज़ल
ReplyDeleteबहुत ही लाजवाब और कामयाब ग़ज़ल ... हर शेर खिलता हुआ है ...
ReplyDeleteबहुत सुंदर गज़ल....
ReplyDeleteक्या बात आदरणीया
ReplyDeleteवाह
ReplyDelete