25 October, 2011

हाज़िर जी

 बहुत दिन से अस्वस्थ रहने के कारण ब्लाग जगत से दूर रही। लेकिन ध्यान हर वक्त ब्लाग जगत मे ही रहा। 
आप सब की दुआ मेरे साथ थी, कितने लोगों के मेल और टेलिफोन आये सच कहूँ तो जब भी किसी का फोन आता तो आँखें नम हो जाती। सेहत की चिन्ता और चल फिर न पाने की वजह से शायद दिमाग मे कोई शब्द भी नही आता कि कुछ लिख सकूँ। बस समझ लीजिये कि आराम करते करते आलसी भी हो गयी हूँ लेकिन बैठे बैठे नाती नातिनों के स्वेटर खूब बना लिये, जिसमे कि मै खुद को बहुत माहिर समझती हूँ लेकिन कई सालों से अपनी इस कला को भुला दिया था।मै उन सब की बहुत बहुत आभारी हूँ जिनके मुझे फोन आये और जिन्हों ने मेरे बारे मे जानने के लिये पोस्ट तक लिखीं मेल किये, और मुझे नई ऊर्जा प्रदान की। विशेश रूप से सलिल वर्मा जी,इनके सात मेल मैने सहेज रखे हैं, भाई हो तो ऐसा हो, डा. दराल जिन्हों ने मुझे मेडिकल एडवाइज़ भी दी, खुशदीप सहगल और उनकी पत्नि यानि कि मेरी बहु, उसकी तो विशेष रूप से आभारी हूँ, स्मार्ट इन्डियन यानी अनुराग शर्मा जी संगीता पुरी जी, समीर लाल [उडन तश्तरी जी} सुरिन्दर मुहलिद, सेहर बेटी, सुबीर जी प्राण शर्मा जी,साधना वैद दिव्या, वाणी जी को भी जब पता चला तो मेरे लिये चिन्त व्यक्त की। कुछ नाम भूल भी गयी हूँ, शायद परेशानी मे यादाश्त भी कम हो गयी है। भेजी}उन सब से क्षमा चाहती हूँ। पूरे ब्लागजगत  की आभारी हूँ जिनके प्रेम और प्रेरणा ने मुझे फिर से सक्रिय होने के लिये उत्साहित किया। अभी भी बहुत देर तक बैठने के लिये मनाही है। अगर रोज़ सब के ब्लाग पर न भी आ सकी तो माफी चाहूँगी और आशा करती हूँ फिर से पहले की तरह आप सब के बीच होऊँगी।धन्यवाद।
दीपावली की आप सब को हार्दिक शुभकामनायें।

91 comments:

  1. आपकी यह हाजिरी दिवाली गिफ्ट की तरह है ब्लॉगरों के लिए। सलिल जी के ब्लॉग से जाना कि तबियत खराब थी और अब ठीक है। अभी आपको और आराम करना चाहिए। लिखने पढ़ने से थकान अधिक होती है। आप अपने ब्लॉग पर समय-समय पर अपना हाल लिख दिया करें..बस्स। अधिक ब्लॉग पढ़ने से कमजोरी होगी।
    दिपावली के अवसर पर हमारा प्रणाम स्वीकार करें। और मन से ही आशीर्वाद दें।

    ReplyDelete
  2. आप अति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें
    और अपने निर्मल विचारों से ब्लॉग जगत
    को पवित्र पावन बनाती रहें ,बस यही दुआ
    और कामना है.

    दीपावली के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएँ.

    समय मिलने पर मेरे ब्लॉग पर भी आईयेगा.

    ReplyDelete
  3. दीदी!
    आपका हाल समाचार जानकार अच्छा लगा। आप स्वस्थ रहें यही ईश्वर से कामना है। दीपावली की हार्दिक शुभकामना।

    ReplyDelete
  4. सुंदर कविता, सुंदर भाव।
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  5. .

    निर्मला जी ,

    बहुत दिनों के बाद आज आपकी उपस्थिति से दिवाली की खुशियाँ द्विगुणित हो गयी हैं। आप शीघ्र ही पूर्ण स्वास्थ्य लाभ करें , ऐसी कामना करती हूँ। दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं।

    .

    ReplyDelete
  6. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
    आप शीघ्र ही पूर्ण स्वास्थ्य लाभ करें यही ईश्वर से कामना है

    ReplyDelete
  7. स्वागत ..दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें ..... कृपया अपना ख्याल रखें...

    ReplyDelete
  8. क्यों धूप जलाएं दुखों की,
    क्यों गम की घटा बरसे,
    ये हाथ दुआओं वाले रहते हैं सदा सर पे,
    तू है तो अंधेरे पथ पे हमें,
    सूरज की ज़रूरत क्या होगी, ए मां,
    ए मां, तेरी सूरत से अलग,
    भगवान की सूरत क्या होगी, क्या होगी...

    आपके लौटने से पूरे ब्लॉग जगत की दीवाली की खुशियां दुगनी हो गई हैं...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  9. आप जैसे स्नेही व्यक्तित्व यहाँ दुर्लभ हैं , आशा है आप शीघ्र पूर्ण स्वस्थ हो जायेंगी !
    दीपावली पर आपको और परिवार को सस्नेह हार्दिक मंगल कामनाएं !
    सादर !

    ReplyDelete
  10. Welcome back!

    पर्व की मंगलकामनायें!

    ReplyDelete
  11. आपका स्‍वास्‍थ्‍य और बेहतर हो ...इन्‍हीं शुभकामनाओं के साथ दीपोत्‍सव पर्व की बहुत-बहुत बधाई ।

    ReplyDelete
  12. दीपावली की शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  13. आपके जीवन मंगलमय हो ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  14. दीपावली की बधाई और शुभकामनाएँ!
    खुश और स्वस्थ रहें !

    ReplyDelete
  15. आपका पुनः ब्लॉग जगत में लौटना एक सुखद अहसास दे गया .....संपर्क साधने की कोशिश तो मैंने भी की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया ..लेकिन फिर भी ताजा जानकारियों से अवगत रहा ......आपको दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं ....ईश्वर करे आप शीघ्र स्वस्थ होकर पुनः ब्लॉग जगत में अपने आशीर्वाद से सभी को नवाजे .....!

    ReplyDelete
  16. yaani ab phir gazal ke diye jal uthenge... diwali kee shubhkamnayen

    ReplyDelete
  17. आपको देखकर बहुत अच्‍छा लगा .. उम्‍मीद करती हूं जल्‍द स्‍वस्‍थ होकर आप हमारे बीच पहुंच जाएंगी ..
    आपको भी दीपावली की हार्दिक शुभ-कामनाएं !!

    ReplyDelete
  18. दिवाली की शुभकामनाये |

    निर्मला जी अच्छे से स्वस्थ हो जाये तब ही ब्लॉग पर सक्रीय हो थोड़ी लापरवाही मर्ज को बढ़ा देती है और ब्लॉग ऐसी लत है जहा थोड़े से मन नहीं भरता है |

    ReplyDelete
  19. आप अति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें
    यह कामना है.
    ***********************************
    पञ्च दिवसीय दीपोत्सव पर आप को हार्दिक शुभकामनाएं ! ईश्वर आपको और आपके कुटुंब को संपन्न व स्वस्थ रखें !
    ***************************************************

    "आइये प्रदुषण मुक्त दिवाली मनाएं, पटाखे ना चलायें"

    ReplyDelete
  20. सलिल जी की पोस्ट से आपकी अस्वस्थता के विषय में जाना,मगर न फोन नम्बर था,न ई-मेल। सो सम्पर्क की इच्छा मन में ही रह गई।
    ब्लॉग जगत में पोस्ट और टिप्पणी की मर्यादा बनाए रखने में बुजुर्गों की मौजूदगी भी सहायक रही है। लिहाज़ा,उनके प्रति संजीदगी का भाव होना ही चाहिए।
    ब्लॉग पर सक्रिय रहें न रहें,परंतु स्वास्थ्य पर लगातार ध्यान बनाए रखें। यह लौ अभी जलती रहनी चाहिए।

    ReplyDelete
  21. निर्मला जी , अच्छा लगा जानकर --अब आप का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है . वापसी पर आपका स्वागत है .
    दीवाली की हार्दिक शुभकामनायें स्वीकारें .

    ReplyDelete
  22. मेरा तो नाम आप भूल ही गयी :)
    स्वस्थ रहे सानंद रहें, दीप पर्व की हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  23. आपको पुन: यहाँ देखकर अच्छा लगा और ब्लोगजगत की कमी दूर हो गयी……………सबसे पहले तो सेहत है बस आप पूरी तरह स्वस्थ होकर जल्द से जल्द दोबारा सक्रिय हों यही कामना करती हूँ…………………आपको और आपके समस्त परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  24. Welcome

    दिवाली की शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  25. आपके स्वास्थय एवं आनंद की कामना करता हूं.
    ....ज्योतिपर्व दिवाली की हार्दिक शुभकामना !

    ReplyDelete
  26. आपकी उपस्थिति देख मन प्रसन्न हुआ ..अपने स्वास्थ का ध्यान रखिये ..

    दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें

    ReplyDelete
  27. आपकी उपस्थिति देख मन प्रसन्न हुआ !
    दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें

    ReplyDelete
  28. बहुत सुन्दर प्रस्तुति |

    दिवाली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ|

    ReplyDelete
  29. aap ko vapas daekh kar khushi hui
    kyaa agli post mae sab swaeter kae chitr dalaegi warna kaese vishvaas kiyaa jaaye :) isii bahanae kuchh naye design mil jayaegae , apni bhanji kae liyae


    diwali shubh ho aap ko saparivaar

    ReplyDelete
  30. आपके स्वास्थ्य की मंगल कमाना के साथ..**शुभ दीपावली **

    ReplyDelete
  31. और स्वास्थ्य लाभ करें, दीवाली की शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  32. अच्छा समाचार... पुनरस्वागत....
    आपको दीप पर्व की सपरिवार सादर बधाइयां...

    ReplyDelete
  33. दीपपर्व के साथ ही आपके बेहतर स्वास्थ्य के लिये हार्दिक शुभकामनाएँ...

    ReplyDelete
  34. आपकी कुशल जान बहुत खुशी हुई. आपका पुन:स्वागत है.
    यह दीपोत्सव आपके लिए पूर्ण स्वास्थ्य और सभी खुशियाँ लेकर आये यही कामना है.
    जल्दी जल्दी आइयेगा.

    ReplyDelete
  35. सादर प्रणाम,
    आपकी आमद ऐसे जैसे दीपावली के दीपक के समान... बहुत स्वागत है !

    अर्श

    ReplyDelete
  36. ज्योति पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर आपके स्वस्थ , सुदीर्घ ,खुशहाल और यशस्वी जीवन के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं .

    ReplyDelete
  37. अब आप स्वस्थ हैं, जानकर तसल्ली हुई।
    मैं समझता हूँ कि रोज हर ब्लाग पर जाना और टिप्पणी करना कोई जरूरी नहीं है। लेकिन लिखना निरन्तर रहना चाहिए।

    ReplyDelete
  38. आप को भी परिवार समेत दीवाली की शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  39. aap jaldi hi theek ho jayengi .aapke chand shbd hi bahut achchhe lage aap apna dhayan rakhiye .
    saader
    rachana

    ReplyDelete
  40. निम्मो दी,
    ये हुयी न बात!! मुझे तो पूरा यकीन था कि कोई भी बीमारी आपसे पंगा नहीं ले सकती!! आपसे हमें हौसला मिलता है और आज आपकी हाजिरी पर सबसे ज़्यादा खुशी मुझे हुई है (और ऐसा ही सभी भाई-बहन सोच रहे होंगे...
    आपका आशीष बना रहे और दीवाली आपके जीवन में स्वास्थय का प्रकाश लेकर आये!!
    चरण स्पर्श!!

    ReplyDelete
  41. दिवाली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ|

    ReplyDelete
  42. दीदी नमस्कार,
    दीपावली की हार्दिक बधाई ,अल्लाह से मेरी दुवा है की जैसे दिवाली में घर और शहर दिए की रौशनी से रोशन होते है वैसे ही आप की ज़िन्दगी खुशियों से रोशन हो {आमीन}|

    ReplyDelete
  43. निर्मला जी ,
    दीपावली की हार्दिक शुभ कामनाएं
    आशा

    ReplyDelete
  44. आपके पूर्ण स्वस्थ होने की कामना के साथ
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  45. namaste jee....
    chalo shukar hai rabb da twaade darshan hoye ne ajj....
    rabb tuhaanu deh-aroopta bakhshey....

    ReplyDelete
  46. हाँ दीदी बहुत दिन बाद मिली थी आप की मेल| फोन नंबर था नहीं, नहीं तोमैं भी बात करने के लिए उत्सुक था|
    इश्वर आप को शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ कराएं

    दिवाली, भाई दूज और नव वर्ष की शुभकामनायें

    ReplyDelete
  47. bahut khushi hui ki aap wapas aa gayeen.....apki or man laga hua tha.shubhkamnaon ke saath......

    ReplyDelete
  48. आज जब कंप्यूटर पर बैठा तो सोच रहा था कि आपको एक मेल भेज ही दूं, क्योंकि आपकी अनुपस्थिति कुछ लम्बी सी हो गयी थी निर्मला दी..... परन्तु आपको इस नयी पोस्ट के साथ यहाँ देखा तो दिल को सकून मिला. आपकी अस्वस्थता के बारे में भी यहीं पढ़ रहा हूँ..... कामना करता हूँ कि आप स्वस्थ व सानन्द रहो. लेखन तो चलता रहेगा. परन्तु स्वास्थ्य पहले है. आप पुराने जोश-ओ-खरोश के साथ ब्लॉग पर रहें यह शुभकामना है.

    ReplyDelete
  49. आप स्वस्थ हो गयीं अच्छा लगा। फिर से नियमित लिखना शुरू कीजिये।

    ReplyDelete
  50. आपकी कमी हमेशा खलती है ब्लॉग जगत में ... आशा है अब आपका स्वस्थ ठीक होगा ... जल्दी ही वापस आइये ... दीपावली की मंगल कामनाएं...

    ReplyDelete
  51. aap apna dhyan rakhiye. lekin dr. ne shayad advice kiya hoga jyada chhutti aur aaram nuksan dayak hoti hai. isliye tehlna bhi jaruri hai aur blogjagat ki hari hari ghas aapke man ki aankho ko taazgi dengi isliye tehlna na bhooliyega.

    :):):)

    haapy deepawali.

    ReplyDelete
  52. आपको स्वस्थ देखकर अच्छा लगा ...
    सादर शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  53. आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामना।

    ReplyDelete
  54. आपका बहुत आभार
    मेरी तरफ से आपको दीपावली तथा भैयादूज पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ!!

    ReplyDelete
  55. BKAUL AAP -

    DUSHWAARIYON KAA BOJH BHEE
    JAESE HUA BAS DHO LIYA
    -------------------------

    AB BHOOL JAAYEN AAP SAB
    JO HO GAYAA SO HO GYAA

    SHUBH KAMNAAON KE SAATH

    ReplyDelete
  56. स्वास्थ्य लाभ हेतु शुभकामनायें। जल्दी से, अच्छे से स्वस्थ हों और हमारा मार्गदर्शन करती रहें।

    ReplyDelete
  57. बहुत दिनो बाद आपको देखकर बहुत अच्‍छा लगा .. उम्‍मीद करती हूं जल्‍द स्‍वस्‍थ होकर आप हमारे बीच पहुंच जाएंगी .. आभार....

    ReplyDelete
  58. अछा लगा दीपावली पर ये तोहफा. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.सर्दी ने दस्तक दे दी है बचाव अभी से शुरू कर दीजिए
    आभार

    ReplyDelete
  59. आपके ब्लॉग पे पहली बार आया और आना सार्थक रहा
    कि एक और छुपा खज़ाना पा लिया ..
    आपकी गजले तो वाकई दिल में उतरती है !
    आपका आभार...

    ReplyDelete
  60. आदरणीया निर्मला कपिला जी अभिवादन आप की सेहत के विषय में सुन चिंता हुयी हमारा ये बड़ा परिवार जब कुछ भी खिन्न होता है उदास या अस्वस्थ होता है तो हाजिरी नहीं लगती मन से मन का मिलन नहीं हो पाता और फिर कमी और खलना लाजिमी है ...आप अभी भी अधिक देर न बैठें और चिकित्सक की सलाह पर ध्यान दें...वैसे आप इस चिकित्सा जगत से तो और क्या .. ..प्रभु आप को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दे ताकि माँ सरस्वती आप के माध्यम से हम सब को अपना आशीष ...
    अच्छा है की नाती नातिन आप का मन खुश रखे हैं
    शुक्ल भ्रमर ५

    ReplyDelete
  61. निर्मला दी ,
    आपसे हम सबको बहुत प्यार है ! आपकी अस्वस्थता के समाचार ने सभी को बेचैन कर दिया था ! आप जल्दी पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर हमारा मार्गदर्शन करें और अपने लेखन से हमें अनुग्रहित करें यही कामना है ! अपना ख्याल रखियेगा ! आपके लिये अनेकानेक शुभेच्छाएं भेजती हूँ ! स्वीकार कीजियेगा !

    ReplyDelete
  62. allah se yahi dua hai ki ap ko jald az jald sehat hasil ho (aameen)
    ham sab aap ke muntazir hain.

    ReplyDelete
  63. उम्मीद है आप स्वस्थ होंगी और जल्द से जल्द उपस्थित होंगी।

    ReplyDelete
  64. Maa ji! aap jaldi se purnroop se swasth ho yahi haardik shubhkamna hai... aapke swasthya kee chinta thi isliye ek din email bhi kiya tha deepawali ke baad... shyad aapne padha ho.. khair sabse pahle apna khyal rakhna ji baad mein aur kaam hote rahinge ji.
    saadar

    ReplyDelete
  65. arey... aisa kya ho gaya aapko Aunty ji???
    aasha aur ummeed hai ki jaap jald hi swasth ho jayengi...
    plz apna khayal rakhen...

    ReplyDelete
  66. स्वागत है पुनरागमन पर । जल्दी ही स्वास्थ्य लाभ करें और अपने लेखन से हमें लाभान्वित करें । स्वेटर पाकर नाती नातिनें तो खुश हो गये होंगे ।

    ReplyDelete
  67. maine bhi aapko miss kiya tha...main khud hi bahut din ke baad blogs padh raha hun to aaj aapke blog pe aaya :)

    ReplyDelete
  68. आप बीमार थीं और मुझे पता भी नहीं था.बहुत दिन से आपको मिस अवश्य कर रही थी.शायद आपकी तबियत ठीक नहीं थी इसीलिए.आपका फोन नम्बर नहीं है.कुछ समय लिखने व टिप्पणी करने का काम मत कीजिए, बस अपने स्वास्थ्य के बारे में कुछ शब्द लिख दीजिए.
    शुभकामनाओं सहित.
    घुघूतीबासूती

    ReplyDelete
  69. AAP SWASTH RAHEN , ISHWAR SE PRAARTHNA HAI .

    ReplyDelete
  70. आपके प्रोत्‍साहन के लिए आभारी हूं ... आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए शुभकामनाएं ।

    ReplyDelete
  71. आप ब्लॉग पर लौटीं हैं इससे बहुत खुशी हुई. आप मेरे 'मेघ भगत' ब्लॉग पर आईँ उसके लिए आभार. यह ब्लॉग मेरी अलग प्रकार की प्रतिबद्धता है. यदि आप MEGHnet ब्लॉग पर आएँ तो मुझे प्रसन्नता होगी. यह मेरा मुख्य ब्लॉग है जिसे मैं नियमित रूप से लिखता हूँ-
    http://meghnet.blogspot.com/2011/11/real-mind.html
    आपका पुनः आभार

    ReplyDelete
  72. आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ.

    समय मिलने पर मेरे ब्लॉग पर आईयेगा.

    ReplyDelete
  73. आप स्वस्थ रहें यही ईश्वर से कामना है.

    ReplyDelete
  74. बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति ।
    मेरा शौक
    मेरे पोस्ट में आपका इंतजार है,
    आज रिश्ता सब का पैसे से

    ReplyDelete
  75. कैसी हैं निर्मला जी । आपकी जल्द वापसी की उम्मीद में ।

    ReplyDelete
  76. आने वाले नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ.
    आप पूर्णतया स्वस्थ रहें यही कामना है प्रभु से.

    मेरे ब्लॉग पर आप आयीं,इससे मेरा उत्साह वर्धन होता है.

    समय मिलने पर फिर से आईयेगा.
    'हनुमान लीला भाग-२' पर आपका हार्दिक
    स्वागत है.

    ReplyDelete
  77. आपको और परिवारजनों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  78. नववर्ष की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  79. आपको और परिवारजनों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  80. आशा है,आप स्वस्थ हैं और शीघ्र ही आपका लिखा कुछ नया पढ़ने को मिलेगा।

    ReplyDelete
  81. Maa ji bahut din se aapki koi blogpost padhne ko nahi mili...aasha hai aap swasth hongi..sadar!

    ReplyDelete
  82. आपके स्वास्थ्य की मंगल कामना करता हूँ.
    मेरे ब्लॉग पर आकर आपने जो मेरा उत्साह
    वर्धन किया,उसके लिए बहुत बहुत हार्दिक
    आभार आपका.

    ReplyDelete
  83. आपके अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं. मगर कोई नई पोस्ट नहीं डाल रहीं आप !

    ReplyDelete
  84. आपका कुशल समाचार जानने की अभिलाषा है.
    आशा है आप स्वस्थ होंगीं.
    आपके प्रेरक सुवचन मेरे कानों में गूंजते रहते है.
    आपकी कृपा और आशीर्वाद का आकांक्षी

    राकेश कुमार.

    ReplyDelete
  85. .

    बहुत समय हो गया है …
    दीवाली के बाद होली भी विदा हो चुकी :)

    आशा है, सपरिवार स्वस्थ-सानंद हैं

    स्वीकार करें मंगलकामनाएं आगामी होली तक के लिए …
    **♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥
    ~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~
    ****************************************************
    ♥होली ऐसी खेलिए, प्रेम पाए विस्तार !♥
    ♥मरुथल मन में बह उठे… मृदु शीतल जल-धार !!♥


    आपको सपरिवार
    होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !
    - राजेन्द्र स्वर्णकार
    ****************************************************
    ~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~
    **♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥

    ReplyDelete
  86. कहाँ हैं? कुछ तो लिखिए.
    घुघूतीबासूती

    ReplyDelete
  87. अआप सब का बहुत बहुत धन्यवाद सब की दुआ से मै ठीक हो रही हूँ 90% ठीक हूँ। सोचा था अब कुछ लिखूँ लेकिन मेरे ब्लाग का रम्ग रूप अपने आप ही बदल जाता है क्या करूँ? पोस्ट का रंग ऐसा हो गया है कि पढा नही जा रहा क्या कोई मुझे बता सकता है कि ये कैसे सही होगा?

    ReplyDelete
  88. निर्मला जी, इस लिंक पर देखिये शायद कुछ सहायता मिले:
    http://abhi-cselife.blogspot.com/2010/06/blog-post_10.html

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रिया ही मेरी प्रेरणा है।